Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Super 30 Box Office Collection Day 18: Hrithik Roshan की फिल्म का जादू कायम, 150 करोड़ की ओर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jul 2019 03:52 PM (IST)

    Super 30 Box Office Collection Day 18 बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पीटिशन की बात करें तो फिलहाल फिल्म सुपर 30 के सामने कंगना रनौत व राजकुमार राव की जजमेंटल है क्या और हॉलीवुड एनीमेशन फिल्म द लॉयन किंग हैं।

    Super 30 Box Office Collection Day 18: Hrithik Roshan की फिल्म का जादू कायम, 150 करोड़ की ओर

    नई दिल्ली, जेएनएन। Super 30 Box Office Collection Day 17: रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। रिलीज के बाद पहले तीन दिनों में 50 करोड़, 10 दिन में 100 करोड़ और 17वें दिन 125 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली फिल्म सुपर 30 की रफ्तार अभी तक अच्छी है। अगर बात करें सोमवार की तो सप्ताह का पहले दिन होने को चलते फिल्म ने 1.39 करोड़ रुपये की कमाई की है। और अब कुल कलेक्शन 127.32 करोड़ रुपये हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर 30 की कहानी गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। मुख्य भूमिका में रितिक रोशन हैं। एक बार फिर रितिक रोशन के अभिनय को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं। खास तौर पर फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता दिख रहा है। 12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सुबह 30 ने पहले सप्ताह में 75.85 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 37.86 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 12.22 करोड़ रुपये की कमाई की। 17वें दिन 125 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म लगातार आगे बढ़ रही है। अगर ऐसी ही रफ्ताह इस सप्ताह भी रहती है तो फिल्म जल्द 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।

    लेकिन अगर बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पीटिशन की बात करें तो फिलहाल फिल्म सुपर 30 के सामने कंगना रनौत व राजकुमार राव की जजमेंटल है क्या और हॉलीवुड एनीमेशन फिल्म द लॉयन किंग हैं। और वीक डेज के चलते सिनेमाघरों में कम दर्शक पहुंचते हैं। तो ऐसे में कमाई थोड़ी कम जरुर हो सकती है। लेकिन जिस प्रकार अभी तक सुपर 30 का प्रदर्शन रहा है उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार लेगी। 

    (नोट: सभी आंकड़े ट्रेड सूत्रों से लिए गए हैं जिसमें अंतिम बदलाव संभव है)

    यह भी पढ़ें: Judgemental Hai Kya Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत और राजकुमार की जोड़ी ने कमाये इतने करोड़

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप