Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत और राजकुमार की जोड़ी ने कमाये इतने करोड़

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jul 2019 09:08 AM (IST)

    Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 4 फिल्मों के बीच कॉम्पीटिशन की बात करें तो इस समय रितिक रोशन की सुपर 30 और हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत और राजकुमार की जोड़ी ने कमाये इतने करोड़

    नई दिल्ली, जेएनएन। Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म जजमेंटल है क्या ने ओपनिंग वीकेंड में अच्छी कमाई की है। फिल्म ओपनिंग वीकेंड में 22.04 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। दर्शकों को कंगना और राजकुमार की जोड़ी पसंद आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जजमेंटल है क्या ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। वीकेंड होने से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। अगर बात करें सोमवार की तो इस दिन फिल्म लगभग 4 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है। क्योंकि सोमवार को छुट्टी नहीं होती है और सिेनेमाघरों में कम दर्शक फिल्म देखने पहुंचते हैं। इससे पहले वीकेंड में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। 

    फिल्म ने 5.4 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 8.02 करोड़ रुपये और रविवार को 8.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब देखना होगा कि वीक डेज में फिल्म को आगे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि इस समय बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच घमासान चल रही है। 

    प्रकाश कोवलमुडी द्वारा निर्देशित जजमेंटल है क्या में कंगना और राजकुमार के अलावा अमायरा दस्तूर, जिम्मी शेरगिल, सतीश कौशिक और अमृता पुरी ने सहायक किरदार निभाये हैं। जजमेंटल है क्या एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें दोनों मुख्य किरदार एक हत्या के लिए शक के दायरे में आ जाते हैं।

    अगर फिल्मों के बीच कॉम्पीटिशन की बात करें तो इस समय रितिक रोशन की सुपर 30 और हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है वहीं द लॉयन किंग 100 करोड़ के करीब है। ऐसे में बताया जा रहा है कि जजमेंटल है क्या फिल्म को अच्छा कॉम्पीटिशन मिल रहा है। 

    यह भी पढ़ें: The Lion King Box Office Collection Day 11: 100 करोड़ के बाद ऐसी है हॉलीवुड फिल्म की रफ्तार

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner