Gadar 2 Collection: 'गदर 2' ने 'जवान' को चटाई धूल, 'पठान' पर भी चला तारा सिंह का हथौड़ा, छापे इतने नोट
Gadar 2 Collection गदर 2 फिल्म सनी देओल के करियर की बेस्ट फिल्म मानी जाती है। रिलीज की शुरुआती हर हफ्ते में फिल्म 100-100 करोड़ का आंकड़ा पार करती जा रही थी। जवान फिल्म की रिलीज के बाद उसकी रफ्तार धीमी जरूर हुई लेकिन आखिरकार उसने किंग खान की मूवी को किसी मायने में मात जरूर से दे दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Gadar 2 Collection Day 51: सनी देओल की फिल्म गदर 2 को रिलीज हुए डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है। शाह रुख खान की मूवी जवान रिलीज होने के बाद भी इसकी कमाई में खास असर देखने को नहीं मिला। पहले दिन से 'गदर 2' अच्छा कलेक्शन तो कर ही रही थी, अब इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।
'गदर 2' ने शाह रुख की मूवी को छोड़ा पीछे
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 ने कम दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली। हालांकि, जवान की रिलीज के बाद उसकी कमाई सुस्त पड़ गई थी, लेकिन हार न मानते हुए सनी देओल की फिल्म ने किंग खान की मूवी को मार दे दी है।
'गदर 2' ने रच डाला इतिहास
फिल्म पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 524.53 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, सनी देओल की फिल्म ने 524.75 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म ने आंकड़ा सात हफ्तों के बाद पार किया है। इसके साथ ही गदर 2 भारत में हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Posted @withregram • @instantbollywood 3.5 CRORE FOOTFALL 🎬💥 - TARA and SAKINA's power and love brought single screen cinemas back to life! 🔥❤️ A cinematic journey that beats JAWAAN, and PATHAAN. Witness history in the making! 📽️✨
'गदर 2' का कलेक्शन
- पहला हफ्ता-284.63 करोड़
- दूसरा हफ्ता-134.47 करोड़
- तीसरा हफ्ता-63.35 करोड़
- चौथा हफ्ता-27.55 करोड़
- पांचवां हफ्ता-7.28 करोड़
छठे हफ्ते में फिल्म 4.72 करोड़ हासिल कर पाई थी। इसके बाद फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई। हालांकि, धीमी रफ्तार से ही सही, गदर 2 का जलवा अब भी कायम है।
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं कम हो रहा 'गदर 2' का शोर, 50 दिन में छाप डाले इतने नोट