Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    6 साल तक बॉक्स ऑफिस पर था Suniel Shetty का कब्जा, मूवीज की कमाई से मालमाल हो गए थे मेकर्स

    Updated: Sat, 10 Aug 2024 03:27 PM (IST)

    अभिनेता सुनील शेट्टी का जन्मदिन (Suniel Shetty Birthday) कल यानी 11 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में उनके बर्थडे स्पेशल के तौर पर हम आपके लिए 90 के दशक म ...और पढ़ें

    सुनील शेट्टी का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (Photo Credit-Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हम सबके चहेते कलाकारों में 90 के दशक के टॉप सेलेब्स शामिल हैं। शाह रुख खान और सलमान खान जैसे हीरो चॉकलेटी ब्वॉय के रूप में उस वक्त काफी पॉपुलर हुए। लेकिन एक अभिनेता ऐसा भी थी, जो अलग लीग के साथ सिनेमा जगत में आया है। मजबूत कद काठी और कमाल का एक्टिंग टैलेंट रखने वाले उस एक्टर का नाम सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां सुनील इंडस्ट्री के वो सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्मों ने 90 के दौर में बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर काटा था। आइए इस लेख में सुनील के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

    बलवान (Balwaan)

    1992 में सुनील शेट्टी की पहली फिल्म बलवान को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस मूवी से सुनील ने डेब्यू कर इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया। डायरेक्टर दीपक आनंद के निर्देशन में बनने वाली बलवान में सुनील शेट्टी के साथ दिव्या भारती, टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। बलवान ने उस वक्त 3.50 करोड़ की कमाई की थी। मालूम हो कि सही मायनों में सुनील शेट्टी की फिल्म एक और फौलाद थी, जो कभी भी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो सकी।

    ये भी पढ़ें- Border 2 की कहानी के प्लॉट का हुआ खुलासा, निधि दत्ता ने बताया सनी देओल की फिल्म किस पर होगी आधारित

    दिलवाले (Dilwale)

    डायरेक्टर हैरी बवेजा और करण राजदान लिखित फिल्म दिलवाले से सुनील शेट्टी के एक्टिंग करियर में काफी बड़ा मोड़ आया। अजय देवगन और रवीना टंडन के साथ सुनील इस मूवी में सेकेंड लीड के तौर पर नजर आए। आलम ये रहा कि उस वक्त दिलवाले सुपरहिट साबित हुई और बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 6.33 करोड़ रहा था।

    मोहरा (Mohra) 

    विशाल अग्निहोत्री बनकर सुनील शेट्टी ने मोहरा फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया। निर्देशक राजीव राय की इस मूवी से सुनील इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में शुमार हो गए। अक्षय कुमार, रवीना टंडन और नसीरुद्दीन शाह भी सुनील के साथ मोहरा में दिखे थे। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का कारोबार 12.01 करोड़ रहा था। ये फिल्म 1994 में सुनील शेट्टी की दूसरी हिट मूवी रही। 

    गोपी-किशन (Gopi-Kishan)

    1994 में सुनील शेट्टी की चौथी फिल्म के तौर पर गोपी किशन को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। डायरेक्टर मुकेश दुग्गल की इस मूवी में सुनील दोहरी भूमिका में नजर आए थे। कॉमेडी और एक्शन जॉनर की ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई। शिल्पा शिरोड़कर, करिश्मा कपूर और सुरेश ओबरॉय जैसे कलाकार भी गोपी किशन का हिस्सा थे। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 4.81 करोड़ रही थी।

    बॉर्डर (Border)

    देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली निर्देशक जेपी दत्ता की मल्टीस्टारर फिल्म बॉर्डर सुनील शेट्टी के करियर की आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है। इस मूवी में सुनील ने भारतीय सेना के ऑफिसर भैरो सिंह की भूमिका को निभाया था।

    फिल्म से ये धरती मेरी मां... वाला उनका डायलॉग आज भी फैंस की जुबान पर बना रहता है। बॉर्डर ब्लॉकबस्टर रहीं और इसने बॉक्स ऑफिस पर 39.46 करोड़ का कारोबार किया था। 

    ये भी पढ़ें- Suniel Shetty ने अथिया को कास्ट करने के बाद मुकेश छाबड़ा को गिफ्ट किया था बंगला, कास्टिंग डायरेक्टर ने किया रिवील