Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stree 2 Box Office Collection: 'देवरा' के आगे 'स्त्री 2' ने जमाई धाक, मंगलवार को फिल्म पर जमकर हुई नोटों की वर्षा

    फिल्म स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर जादू अभी भी कम नहीं हुआ है। इस फिल्म को अब तक हर वर्ग के दर्शकों का का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस मूवी को रिलीज हुए एक महीने से भी ज्यादा समय बीत चुका है बावजूद इसके यह फिल्म लोगों की पसंद में शुमार है। फिल्म की हॉरर कॉमेडी का कॉन्सेप्ट लोगों को बेहद पसंद आया है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 02 Oct 2024 11:51 AM (IST)
    Hero Image
    श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Stree 2 Box Office Collection Day 48:अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्त्री 2' रिलीज के पहले दिन से ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स की हरी झंडी तो मिली ही, साथ ही वर्ड ऑफ माउथ का भी पूरा फायदा मिला। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को रिलीज हुए 48 दिन बीत चुके हैं। जानते हैं कि इस मंगलवार को इस फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्त्री 2' फिल्म में चंदेरी के लोगों पर सरकटे का आतंक देखने को मिला है। तीसरे पार्ट में सरकटा कैसे मॉडर्न ख्यालों वाली लड़कियों को उठा कर ले जाता है, इस कॉमेडी के साथ फिल्म बनाई गई है। इसकी कहानी के साथ ही गाने भी पसंद किए गए हैं। खासकर तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) पर फिल्माया गया 'आज की रात' गाना। मैडॉक सुपरनेचुरल यूनिवर्स की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक गदर मचाने में कामयाब साबित हुई है।

    हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में से एक

    'स्त्री 2' इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म अपने सातवें हफ्ते में है। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सफलता का परचम लहराते हुए इतिहास रच दिया है। 'स्त्री 2' हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म साबित हुई है। वहीं, अगर फिल्म के मंगलवार के आंकड़े देखें, तो इस दिन मूवी ने 1.05 करोड़ तक की कमाई की है।

    'स्त्री 2' फिल्म की यह कमाई सोमवार के कलेक्शन से ज्यादा है। सोमवार को फिल्म ने 85 लाख तक का कलेक्शन किया था। वहीं, फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें, यह 617.56 करोड़ रुपये हो गया है।

    इन फिल्मों को दी है मात

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 फिल्म ने 'एनिमल', 'पठान' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों को शिकस्त दी है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देख यह कहना गलत न होगा कि फिल्म को 600 करोड़ क्लब में शामिल में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

    यह भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Day 43: ओटीटी रिलीज के बाद भी नहीं थमी 'स्त्री' की रफ्तार, फिर हुई करोड़ों में कमाई