Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boycott Sooryavanshi ट्रेंड के बीच अक्षय कुमार की फिल्म ने 3 दिनों में की छप्परफाड़ कमाई, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार

    Sooryavanshi Box Office Collection Day 3 सिंघम सिंघम 2 और सिम्बा के बाद सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। फिल्म के क्लाइमैक्स में अजय देवगन और रणवीर सिंह ने भी अपने-अपने कॉप अवतारों में स्पेशल एपीयरेंस दिया है।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 08 Nov 2021 03:13 PM (IST)
    Hero Image
    Akshay Kumar as Veer Sooryavanshi. Photo- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान लगभग डेढ़ साल बंद रहे सिनेमाघरों को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए जिस बड़े सहारे की ज़रूरत थी, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी वही सहारा साबित हुई है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में धमाकेदार कमाई करके फिल्म इंडस्ट्री को बेहतर भविष्य की उम्मीद दी है। सूर्यवंशी के ओपनिंग वीकेंड के आंकड़ों में दर्शकों की सिनेमाघरों तक पहुंचने की रजामंदी भी नजर आती है, जिससे ट्रेड में भी उत्साह है। निर्माताओं की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 3 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई

    दिवाली के एक दिन बाद 5 नवम्बर को रिलीज हुई सूर्यवंशी ने सभी आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए 26.29 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन शनिवार को भी सूर्यवंशी के लिए लोगों में क्रेज बना रहा। हालांकि, कलेक्शंस में कुछ गिरावट आयी और फिल्म ने 23.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसे मिलाकर दो दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ का अहम पड़ाव पार करते हुए  50.14 करोड़ जमा कर लिये।

    शनिवार को सबसे अधिक योगदान गुजरात और सौराष्ट्र टेरीटरी का रहा, जहां फिल्म ने 5.23 करोड़ बटोरे। बता दें, गुजरात में सिनेमाघर 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किये जा रहे हैं। वहीं, मुंबई और गोवा टेरीटरी से फिल्म को 4.61 करोड़ मिले। महाराष्ट्र राज्य में सिनेमाघर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले गये हैं। दिल्ली और यूपी टेरीटरी का योगदान 4.56 करोड़ रहा। इन दोनों राज्यों में भी सिनेमाघर 100 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिये गये हैं। 

    ओपनिंग वीकेंड के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म के कलेक्शंस में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी और 26.94 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जिसे मिलाकर सूर्यवंशी का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 77.08 करोड़ हो गया है। अगर अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों की बात करें तो उनका सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग वीकेंड मिशन मंगल का है, जो 2019 में आयी थी। फिल्म ने 97.56 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। हालांकि, यह कमाई 4 दिन लम्बे ओपनिंग वीकेंड में हुई थी। तीन दिन वाले ओपनिंग वीकेंड में सूर्यवंशी अक्षय की बेस्ट बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस है। ट्रेड जानकारों का मानना है कि फिल्म मिशन मंगल से बेहतर ट्रेंड कर रही है।

    वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की हुई सूर्यवंशी

    वहीं, ओवरसीज की बात करें तो बॉलीवुड फिल्मों के प्रमुख बाजार अमेरिका, कनाडा, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, यूके और, जीसीसी में फिल्म ने तीन दिनों में 24.58 करोड़ जमा किये हैं। पहले दिन 8.10 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन 8.58 करोड़ जमा किये। वहीं, तीसरे दिन 7.90 करोड़ बटोर लिये। घरेलू और ओवरसीज कलेक्शंस को मिलाकर सूर्यवंशी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 101.66 करोड़ हो गया है। 

    सोशल मीडिया में बॉयकॉट ट्रेंड

    सूर्यवंशी की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया में फिल्म का बॉयकॉट करने के लिए ट्रेंड भी शुरू हो गया था। हालांकि, इसके पीछे राजनीतिक कारण थे। अक्षय कुमार की केंद्र सरकार से नजदीकियों के चलते एक खास वर्ग ने फिल्म का बहिष्कार करने के लिए ट्रेंड चलाया।

    सिंघम, सिंघम 2 और सिम्बा के बाद सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। फिल्म के क्लाइमैक्स में अजय देवगन और रणवीर सिंह ने भी अपने-अपने कॉप अवतारों में स्पेशल एपीयरेंस दिया है। रोहित ने अक्षय कुमार के किरदार वीर सूर्यवंशी को सिम्बा के क्लाइमैक्स में इंट्रोड्यूस करवाया था।

    यह भी पढ़ें: 'सूर्यवंशी' के शोर-शराबे के बीच हॉलीवुड फिल्म एटरनल्स ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम, तीनों दिनों में कर ली इतनी कमाई