Move to Jagran APP

'सूर्यवंशी' के शोर-शराबे के बीच हॉलीवुड फिल्म एटरनल्स ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम, तीन दिनों में कर ली इतनी कमाई

Eternals Box Office Collection Day 3 एटरनल्स मारवल की सुपरहीरो फिल्म है और एवेंजर्स एंडगेम के बाद के कालखंड में स्थापित की गयी है। फिल्म में 10 नये सुपरहीरो इंट्रोड्यूस किये गये हैं। एटरनल्स मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 25वीं फिल्म है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 08 Nov 2021 03:04 PM (IST)Updated: Mon, 08 Nov 2021 03:04 PM (IST)
'सूर्यवंशी' के शोर-शराबे के बीच हॉलीवुड फिल्म एटरनल्स ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम, तीन दिनों में कर ली इतनी कमाई
Eternals star cast on posters. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। 5 नवम्बर को अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के साथ रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म एटरनल्स ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 19 करोड़ से अधिक जमा कर लिये हैं। सूर्यवंशी जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म के सामने एटरनल्स का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन अच्छा माना जा रहा है। 

loksabha election banner

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, मारवल की इस सुपरहीरो फिल्म ने शुक्रवार को रिलीज के पहले दिन 7.35 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ जमा किये, जबकि तीसरे दिन रविवार को एटरनल्स ने 6.05 करोड़ जुटा लिये, जिसे मिलाकर ओपनिंग वीकेंड में फिल्म के कलेक्शंस 19.15 करोड़ का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया। एटरनल्स को उत्तर भारत में जहां सूर्यवंशी से कड़ी टक्कर मिली, वहीं दक्षिण में सुपरस्टार रजनीकांत की अन्नाते से फिल्म को मुकाबला करना पड़ा। भारत में यह फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की गयी है। 

अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शंस की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 161.7 डॉलर यानी लगभग 1199 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। किसी हॉलीवुड फिल्म का 2021 में यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग वीकेंड है। इससे पहले फास्ट एंड फ्यूरियस 9 ने 162.4 मिलियन डॉलर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया था। 

एटरनल्स मारवल की सुपरहीरो फिल्म है और एवेंजर्स एंडगेम के बाद के कालखंड में स्थापित की गयी है। फिल्म में 10 नये सुपरहीरो इंट्रोड्यूस किये गये हैं। एटरनल्स मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 25वीं फिल्म है। फिल्म में पहली बार 10 नये सुपरहीरोज नजर आ रहे हैं। एटरनलस हीरोज के एक खास ग्रुप के बारे में है। ये हीरोज मानवता के आरम्भ से ही पृथ्वी की रक्षा कर रहे हैं। इस ग्रुप को तब एक्शन में आना पड़ता है, जब कई रहस्यमयी दैत्याकार प्राणी सदियों बाद इतिहास से निकलकर पृथ्वी पर हमला बोल देते हैं। इन्हें डेविएंट्स कहा जाता है। इनकी वापसी कैसे और क्यों हुई, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।

फिल्म में एंजलिना जोली, सलमा हेक, कुमैल ननजियानी, ब्रायन टायरी हेनरी, लॉरेन रिडलॉफ, जेम्मा चैन, रिचर्ड मैडन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। एटरनल्स का निर्देशन क्लोई झाओ ने किया है, जिन्होंने अपनी फिल्म नोमाडलैंड के लिए बेस्ट डायरेक्टर का एकेडमी अवॉर्ड जीता था।

यह भी पढ़ें: Sooryavanshi Box Office: ओपनिंग वीकेंड में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने की छप्परफाड़ कमाई, तीन दिनों में कमा लिये इतने करोड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.