Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'नीरजा' की साहसिक कहानी ने छुआ दर्शकों का दिल, कमा लिए इतने करोड़

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2016 07:54 AM (IST)

    अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' के बाद सोनम कपूर की 'नीरजा' के रूप में कोई दमदार फिल्म आई है, जो दर्शकों का दिल जीतने और समीक्षकों की सराहना पाने में कामयाब ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' के बाद सोनम कपूर की 'नीरजा' के रूप में कोई दमदार फिल्म आई है, जो दर्शकों का दिल जीतने और समीक्षकों की सराहना पाने में कामयाब रही है। इसका श्रेय सोनम के सशक्त अभिनय के साथ ही 'नीरजा' की साहसिक कहानी को जाता है। यह 23 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने 1986 में एक विमान अपहरण की घटना में करीब 400 यात्रियों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'की एंड का' के लिए अर्जुन ने पहनी चार इंच की हाई हील्स, देखिए नया सॉन्ग

    शुक्रवार को रिलीज हुई 'नीरजा' की शुरुआत अच्छी रही। पहले दिन यह फिल्म 4.70 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में कामयाब रही, मगर दूसरे दिन तो इसकी कमाई में काफी उछाल देखने को मिली। जी हां, शनिवार को 'नीरजा' ने 7.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और इस तरह इसकी कुल कमाई अब 12.30 करोड़ रुपए हो गई है। चर्चित फिल्म जानकार तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

    'नीरजा' को सोनम की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म में नीरजा भनोट की मां के किरदार में शबाना आजमी के अभिनय की भी खूब सराहना हो रही है। इस फिल्म की कमाई इसलिए भी मायने रखती है, क्योंकि इसमें कोई हीरो नहीं है। वहीं इसे कम थिएटर्स में भी रिलीज किया गया है, फिर भी ज्यादातर शो हाउसफुल चल रहे हैं।

    सोनाक्षी को पिता की बायोग्राफी पढ़ने से लग रहा डर, अफेयर का है जिक्र

    रविवार को भी 'नीरजा' की शानदार कमाई होने की पूरी उम्मीद है। जबकि इसके के साथ रिलीज हुईं 'लवशुदा', 'डायरेक्ट इश्क' और 'इश्क 'फाॅरएवर' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप नजर अा रही हैं। पहले ही दिन दर्शकों ने इन फिल्मों में दिलचस्पी नहीं दिखाई।