Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Son Of Sardaar 2 Box Office Day 2: अजय देवगन की फिल्म की बढ़ी रफ्तार, शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर छाए 'सरदारजी'

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:59 PM (IST)

    सन ऑफ सरदार 2 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी रही हो लेकिन शनिवार को फिल्म ने अपना दांव खेल दिया है। सैयारा को कमाई में पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म ने दूसरे ही दिन एक अच्छी कमाई कर ली है। 2 दिनों में कितना पहुंचा अजय देवगन की मूवी का कलेक्शन देखिए

    Hero Image
    सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस डे 2 कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'सन ऑफ सरदार-2' की कहानी बॉक्स ऑफिस पर भले ही शुक्रवार को धीमी शुरू हुई हो, लेकिन पहले ही शनिवार को 'सरदारजी' ने ये साफ कर दिया है कि 'सैयारा' हो या 'महावतार नरसिम्हा' वह इतनी जल्दी बॉक्स ऑफिस से हटने वाले नहीं हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लो ओपनिंग के बाद दूसरे दिन ये फिल्म 'सैयारा' के सामने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ अपनी पकड़ बनाने में ही सफल नहीं रही, बल्कि मूवी ने कमाई के मामले में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म को सिंगल डे कलेक्शन के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है। चलिए बिना देरी किए देख लेते हैं कि सन ऑफ सरदार 2 के खाते में शनिवार को टोटल कितनी कमाई आई। 

    सन ऑफ सरदार 2 की कमाई में आया उछाल

    अजय देवगन की फिल्म के सीक्वल को पहले पार्ट को सैयारा की वजह से थिएटर में दर्शक भले ही कम मिल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म अपनी कमाई को शनिवार को बैलेंस करने में सफल रही है। सन ऑफ सरदार 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7.25 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि, शनिवार को एक उम्मीद की किरण जागी है और फिल्म की कमाई में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है। 

    यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 VS Raid 2: अपनी ही फिल्म से हारे अजय देवगन! 'रेड 2' से इतनी पीछे रह गई 'सन ऑफ सरदार 2'

    Photo Credit- imdb

    सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन-मृणाल ठाकुर और रवि किशन स्टारर कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे में 7.50 करोड़ तक की कमाई की है। हालांकि, यह फिल्म के अर्ली आंकड़े हैं, जिनमें सुबह तक बदलाव हो सकता है और कमाई और भी बढ़ सकती है। 

    सन ऑफ सरदार 2 हुई हिट या फ्लॉप?

    शनिवार के कलेक्शन में 'सैयारा' सन ऑफ सरदार 2 से 1 करोड़ पीछे है। अजय देवगन की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2 दिनों में टोटल 14.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। समीक्षकों से मिली खराब प्रतिक्रिया के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा कलेक्शन कर रही है। 2 दिनों में 14 करोड़ कमाने वाली सन ऑफ सरदार 2 को पहले वीक का प्रदर्शन देखने से पहले फ्लॉप का टैग देना सही नहीं होगा। 

    Photo Credit- imdb

    सन ऑफ सरदार 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म की विदेशों में शुरुआत ठीकठाक है। मूवी ने ओवरसीजन मार्केट में 2.3 करोड़ से ओपनिंग ली है। वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन टोटल 11 करोड़ पहले दिन हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 Box Office Day 1: सन ऑफ सरदार 2 का आ गया पहले दिन का रिजल्ट, हुई बल्ले-बल्ले या निकली हेकड़ी?