Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sky Force Worldwide Collection: वक्त अक्षय का है! स्काई फोर्स की बमफाड़ कमाई, विदेशो में मंगलवार को मोटी कमाई

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 02:08 PM (IST)

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पिछले कुछ साल बॉक्स ऑफिस पर भले ही सुस्त रहे हैं लेकिन लगता है अब उनका वक्त आ चुका है। साल 2025 के पहले ही महीने में रिलीज हुई उनकी फिल्म स्काई फोर्स दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई कर रही है। 4 दिनों में 92 करोड़ तक का वर्ल्डवाइड बिजनेस करने वाली मूवी ने मंगलवार एक नई ऊंचाई को छुआ है।

    Hero Image
    स्काई फोर्स ने दुनियाभर में छू लिया जादुई आंकड़ा/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। घायल शेर की सांसे, उसकी दहाड़ से भी ज्यादा भयानक होती हैं... ये डायलॉग बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पर बिल्कुल फिट बैठता है। पिछले कुछ साल अक्षय कुमार के फेवर में नहीं थे। वह बड़े मियां छोटे मियां से लेकर मिशन रानीगंज, सरफिरा और राम सेतू जैसी अलग-अलग जॉर्नर की फिल्में लेकर आए, लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अब खिलाड़ी कुमार का वक्त आ चुका है। उनकी गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले 24 जनवरी 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'स्काई फोर्स' बॉक्स ऑफिस पर लगातार मोटी कमाई कर रही है। इंडियन ऑडियंस पर तो फिल्म का खुमार चढ़ा ही हुआ है, लेकिन वर्ल्डवाइड भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया की मूवी को बेहद प्यार मिल रहा है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने मंगलवार को टोटल कितनी कमाई की, चलिए आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं: 

    वर्ल्डवाइड 'स्काई फोर्स' ने भरी ऊंची उड़ान

    इंडिया की पहली एयरस्ट्राइक पर बेस्ड फिल्म 'स्काई फोर्स' की कहानी ने लोगों का दिल छू लिया है। इस मूवी में अक्षय कुमार ने विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार अदा किया है, वहीं वीर पहाड़िया टी.कृष्णन विजय बने हैं। फिल्म की दुनियाभर में शानदार शुरुआत हुई थी। अब पांच दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Sky Force Box Office Collection) पर जादुई आंकड़ा छू लिया है। 

    यह भी पढ़ें: Sky Force Day 5 Collection: मंगल को हो गया दंगल! वीक डे में स्काई फोर्स की ऊंची उड़ान, फुर्र से बढ़ी कमाई

    बॉलीवुड हंगामा के शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, खिलाड़ी कुमार की फिल्म ने पांच दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने मंगलवार तक टोटल  109.88 करोड़ की कमाई की है। 

    Photo Credit- Instagram

    स्काई फोर्स ने सिंगल डे पर15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की 

    स्काई फोर्स जिसने बीते दिन सोमवार तक 92 करोड़ तक का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था, उसने सिंगल डे मंगलवार को तकरीबन 17 करोड़ के आसपास की कमाई की है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म ने टोटल 6.46 करोड़ का कलेक्शन किया है। राम चरण की गेम चेंजर और तेलुगु फिल्म डाकू महाराज के बाद ये साल 2025 की तीसरी फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड इतनी जल्दी 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ है। 

    किन देशों में स्काई फोर्स कर रही है अच्छा प्रदर्शन?

    अगर अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों पर नजर डाली जाए, तो उन्होंने वर्ल्डवाइड कुछ खास बिजनेस नहीं किया था, लेकिन अब स्काई फोर्स के साथ अक्षय नेशनल खिलाड़ी से इंटरनेशनल खिलाड़ी बन चुके हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    इस फिल्म को ऑस्ट्रेलिया में टोटल 80 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया, जहां फिल्म ने टोटल 127,872(A$) का कलेक्शन किया। इसके अलावा जर्मनी में मूवी को 15 स्क्रीन्स मिली, जिसमें फिल्म ने 1,442 (EUR) कमाए। मलेशिया, यूके, सिंगापुर और न्यूजीलैंड में भी फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा। विदेश में स्काई फोर्स ने सबसे ज्यादा कलेक्शन अमेरिका में किया। यूएस में फिल्म की ग्रॉस अर्निंग 4,22,210 (USD) है। 

    यह भी पढ़ें: Sky Force Worldwide Collection: छा गया गुरु! 'स्काई फोर्स' ने आसमान में मचाया तांडव, वर्ल्डवाइड किया इतना कारोबार