Sky Force: क्या है Akshay Kumar की स्काई फोर्स की सफलता का राज? इन 5 कारणों से बनी मस्ट वॉच मूवी
Sky Force Five Reasons अक्षय कुमार (Askhay Kumar) और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस बीच हम आपको फिल्म की सफलता के 5 बड़े कारणों के बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके को जहन में रखते हुए फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। अभिनेता (Akshay Kumar) और (Veer Pahariya) फिल्म ने शुरुआती दिनों में ही ये दिखा दिया है कि वह इस साल की बॉलीवुड की पहली बड़ी हिट फिल्म बनने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 4 दिन में स्काई फोर्स ने धमाकेदार कमाई से तहलका मचा दिया है।
ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसकी वजह से हर तरफ स्काई फोर्स की चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो 5 कारण कौन से हैं, जिनके चलते ये फिल्म सफलता की ऊंचाइयां छू रही है।
सच्ची घटना पर आधारित कहानी
स्काई फोर्स की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। ये मूवी इंडियन एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या (Ajjamada Boppayya Devayya) की वीरता और बहादुरी दर्शाती है।
ये भी पढ़ें- Sky Force Review: पुरानी फॉर्म में लौटे Akshay Kumar, देशभक्ति और बलिदान की जीती-जागती मिसाल 'स्काई फोर्स'

फोटो क्रेडिट- एक्स
1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एयर स्ट्राइक में किस तरह से उन्होंने और उनकी टीम टाइगर ने दुश्मन देश के छक्के छुड़ा दिए थे। उसका ताना-बाना आपको स्काई फोर्स में देखने को मिलेगा। डेब्यू फिल्म कर रहे एक्टर वीर पहाड़िया ने शानदार तरीके से ए.बी. देवय्या की भूमिका को निभाया है।
देशभक्ति की थीम आ गई काम
दरअसल स्काई फोर्स मूवी को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को मद्देनजर रखते हुए रिलीज किया गया है। देशभक्ति की मिसाल कायम करने में स्काई फोर्स असरदार साबित हुई है और मेकर्स की तरफ से रिपब्लिक डे के मौके पर थिएटर्स में रिलीज करने का दांव पूरी तरह सफल रहा है। फिल्म में कई ऐसे गाने और डायलॉग्स दिखाए गए हैं, जो आपको भारत माता की जय बोलने पर मजबूर कर देंगे।
(2).jpg)
फोटो क्रेडिट- एक्स
मैडॉक फिल्म्स की शानदार पेशकश
स्त्री 2 की अपार सफलता के बाद निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स का कद काफी बढ़ गया है। स्काई फोर्स को निर्माण भी इसी बैनर तले हुए है। इस आधार पर कहीं ही नहीं मैडॉक फिल्म्स का लक, मार्केटिंग और शानदार पेशकश के तौर पर स्काई फोर्स को सक्सेस मिल रही है।
(2).jpg)
फोटो क्रेडिट- एक्स
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स ने रिलीज के 4 दिन में अपनी छाप छोड़ दी है और अब तक 80 करोड़ के करीब कलेक्शन कर डाला है।
स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग
इस मूवी में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया ने मुख्य भूमिकाओं को निभाया है। जबकि साइड रोल में आपको निमरत कौर, सारा अली खान और शरद केलकर जैसे कलाकार नजर आएंगे। कमाल की बात ये है कि इन सभी सेलेब्स ने अपने दमदार अभिनय के दम पर स्काई फोर्स को और भी अधिक खास बनाया है।

फोटो क्रेडिट- एक्स
डायरेक्शन रहा कमाल का
संदीप केलवानी और अभिषेक अनिल कपूर की जोड़ी ने मिलकर स्काई फोर्स को अपने डायरेक्शन के हुनर से रोचक बना दिया है। कंटेंट की नब्ज को समझते हुए इन दोनों ने बेहतरीन तरीके से इस फिल्म को पेश किया है, जो वाकई देखने लायक है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।