Singham Again Collection Day 12: 'सिंघम अगेन' पर लगा मंगल ग्रहण, 12वें दिन माइनस में खिसका कलेक्शन
Singham Again Box Office Day 12 अजय देवगन स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज को जल्द ही दूसरा सप्ताह पूरा होना जा रहा है। इस दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन दूसरे वीकेंड के बाद से सिंघम अगेन की कमाई का स्तर लगातार नीचे गिर रहा है और ये सिलसिला रिलीज के 12वें दिन भी जारी रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Singham Again Box Office Collection Day 12: एक्शन थ्रिलर और बिग बजट फिल्म के तौर पर अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर सिंघम अगेन की चर्चा इस वक्त खूब हो रही है। रिलीज के दूसरे वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाली ये मूवी जल्द ही दूसरा सप्ताह भी पूरा कर लेगी। लेकिन बीते रविवार के बाद से सिंघम अगेन की कमाई का ग्राफ हर रोज नीचे गिरता दिख रहा है, जो मेकर्स की टेंशन को बढ़ा रहा है।
इस बीच सिंघम अगेन के 12वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं, जो फिल्म का ताजा हाल बयां कर रहे हैं।
12वें दिन सिंघम अगेन की कमाई रही इतनी
दीवाली के अवसर पर सिंघम अगेन को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी सिंघम की तीसरी किस्त के आधार पर फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। पहले दिन 43 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर के सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन अब दूसरे वीकेंड के बाद ये दावेदारी कमजोर पड़ती दिख रही है।
ये भी पढ़ें- Singham Again के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जारी रहेगा अजय देवगन का कब्जा, लिस्ट में शामिल ये 7 बड़ी फिल्में
दरअसल सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे मंगलवार को अजय देवगन और करीना कपूर खान की सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर महज 3.25 करोड़ की कमाई ही कर पाई है, जो मल्टीस्टारर मूवी होने के नाते बेहद कम आंकी जा रही है, इन आंकड़ों को देखकर सिंघम अगेन पर पैसा लगाने वाले निर्माताओं के माथे पर थोड़ी सिकन जरूर आएगी।
कितना हुआ सिंघम अगेन को टोटल कलेक्शन
सोमवार की तुलना में मंगलवार को सिंघम अगेन की कमाई में करीब 1 करोड़ की कटौती देखने को मिली है। अनुमान ये लगाया जा रहा है कि ये आने वाली दिनों में भी जारी रहेगी। 12वें दिन के कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो अब सिंघम अगेन की नेट बॉक्स ऑफिस कारोबार 234 करोड़ तक पहुंच गया है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स चाहएंगे कि तीसरे वीकेंड तक ये मूवी कैसे भी 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले।
अजय देवगन की तीसरी सबसे सफल फिल्म
बता दें कि सिंघम अगेन अब अजय देवगन के फिल्मी करियर की अधिक कमाई करने के मामले में तीसरी मूवी बन चुकी है। इससे पहले तान्हाजी (280 करोड़) और दृश्यम 2 (240 करोड़) के साथ बॉक्स ऑफिस पर अव्वल रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।