Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again Collection Day 11: कमजोर पड़ गई 'सिंघम' की दहाड़, 11वें दिन सिंगल डिजिट में सिमटी कमाई

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 08:29 AM (IST)

    Singham Again Box Office Day 11 Collection एक्शन थ्रिलर के तौर पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सिंघम अगेन ने अब तक दर्शकों का सिनेमाघरों में भरपूर मनोरंजन किया है। लेकिन दूसरे वीकेंड के बाद इस मोटे बजट की फिल्म के लिए कठिनाई पैदा होने लगी हैं। जिसका अनुमान सिंघम अगेन के 11वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आसानी से लगा सकते हैं।

    Hero Image
    सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Singham Again Box Office Collection Day 11: निर्देशक रोहित शेट्टी की मेगा बजट फिल्म सिंघम अगेन को दीवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ओपनिंग वीकेंड पर 100 करोड़ और दूसरे वीकेंड तक 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर के अजय देवगन (Ajay Devgn) की इस मूवी ने अपनी दावेदारी जरूर पेश की, लेकिन दूसरे रविवार के बाद कहानी कुछ और बयां कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के 11वें दिन सिंघम अगेन की फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है, जो यकीनन तौर पर मेकर्स की चिंता का बढ़ा सकती है। आइए फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़ों के बारे में जानते हैं। 

    गिर गया सिंघम अगेन का कलेक्शन

    जिस बात का डर फैंस को सता रहा था, आखिरकार वो होता हुआ नजर आ रहा है। माना जा रहा था कि दूसरे वीकेंड के बाद सोमवार को सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कटौती देखी जा सकती है और फिलहाल वो हो गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे सोमवार को अजय देवगन और करीना कपूर की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने करीब 4.25 करोड़ का कारोबार किया है, जो बीते दिनों की तुलना में सबसे कम है। 

    ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 11: दूसरे मंडे टेस्ट में रूह बाबा ने मारी बाजी, कमाई से भरी मेकर्स की तिजोरी

    इस तरह से अब सिंघम अगेन की कमाई का सिलसिला सिंगल डिजिट में आ धमकी है। एक मोटे बजट की फिल्म होने के नाते कलेक्शन की ये लेटेस्ट रिपोर्ट मेकर्स के लिए सिरदर्द बढ़ाने का काम कर सकती है। मल्टीस्टारर इस इस मूवी के कमाई का स्तर इस तरह से नीचे की तरफ आएगा, इस बात की कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। 

    टोटल इतना हुआ सिंंघम अगेन का कलेक्शन 

    रिलीज के 11वें दिन की इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब अजय देवगन की सिंघम अगेन के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 230 करोड़ हो गया है। अन्य मूवीज की तुलना में कमाई का ये आंकड़ा काफी बड़ा है, लेकिन जब कोई फिल्म बड़े बजट में बनी हो तो ये आंकड़े कम लगते हैं। सिंघम अगेन के मामले में भी कुछ ऐसा ही है। 

    सिंघम अगेन में स्टार्स की भरमार

    रोहित शेट्टी ने एक बार फिर से ये साबित किया है कि वह मल्टीस्टारर फिल्म बनाने का हुनर बखूबी रखते हैं। गोलमाल फ्रेंचाइजी के अलावा सिंघम अगेन में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। अजय देवगन और करीना कपूर के अलावा इस मूवी अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह, सलमान खान, श्वेता तिवारी, दीपिका पादुकोण और दयानंद शेट्टी जैसे कलाकारों की झलक देखने को मिली है।

    ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 और 'सिंघम अगेन' की करने आ रही है छुट्टी, दो दिन बाद रिलीज होगी साउथ की ये धांसू फिल्म