Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई फर्क नहीं पड़ता,' जुबान केसरी मीम पर Ajay Devgn ने तोड़ी चुप्पी, टोर्ल्स को दिया करारा जवाब

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 10:38 AM (IST)

    अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम इस वक्त एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इसके अलावा टीवी ऐड जुबान केसरी मीम की वजह से अजय सुर्खियों में रहते हैं और इसको लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। इस मामले पर अब बाजीराव सिंघम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और टोर्ल्स को करारा जवाब दे डाला है।

    Hero Image
    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दमदार कलाकारों की सूची में अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम भी शामिल रहता है। मौजूदा समय में अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) को लेकर अजय चर्चा में है। इसके अलावा वायरल टीवी ऐड मीम जुबान केसरी को लेकर उन्होंने ट्रोल किया जाता है। हाल ही में एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में अजय ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंघम अगेन अभिनेता ने अपने ही अंदाज में आलोचकों को जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि जुबान केसरी मीम (Zubaan Kesari Meme) को लेकर अजय ने कैसे प्रतिक्रिया दी है।  

    जुबान केसरी मीम पर अजय का रिएक्शन 

    एक सुपरस्टार के तौर अजय देवगन ने कई तरह के एंडोर्समेंट के साथ टाइप किया हुआ है। उनमें से एक पान मसाला की प्रसिद्ध कंपनी की इलाइची के लिए भी अजय प्रचार-प्रसार करते है। सालों से अजय इसके साथ जुड़े हुए हैं और उनका जुबान केसरी वाला डायलॉग भी काफी पॉपुलर है। हाल ही में सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में शामिल हुए। 

    इस दौरान रणवीर ने उनसे जुबान केसरी मीम को लेकर सवाल पूछा, जिस पर ऑन स्क्रीन बाजीराव सिंघम ने कहा-  कोई बात नहीं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अजय के इस बयान से ये साफ होता है कि उन पर तरह की ट्रोलिंग से कोई असर नहीं पड़ता है और न ही वह इसे महत्व देते हैं।

    अजय देवगन के साथ सिंघम अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी भी इस पॉडकास्ट में मौजूद रहे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया लोग बोलते- अरे क्या आपने ये मीम देखा। बता दें कि अजय के अलावा शाह रुख खान, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी टीवी पर जुबान केसरी बोलते हुए नजर आते हैं। 

    जल्द रिलीज होगी अजय देवगन की एक और फिल्म

    इस साल अब तक अजय देवगन की 4 फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज की जा चुकी हैं। जिनमें शैतान, मैदान, औरों में कहां दम था और सिंघम अगेन के नाम शामिल है। अजय की मूवीज रिलीज के ये कारवां आगे भी जारी रहेगा,

    क्योंकि 10 साल के लंबे इंतजार के बाद 22 नवंबर को उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी नाम को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। इस फिल्म का निर्देशन भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने किया है।