Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Singham Again Box Office Day 32: हे हरि राम ये क्या हुआ! एक ही दिन में 'सिंघम अगेन' का बदल गया बॉक्स ऑफिस खेल

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 03:14 PM (IST)

    दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की आपस में टक्कर हुई थी। दोनों ही फिल्में अब तक थिएटर में टिकी हुई हैं। हालांकि सिंघम अगेन की कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फिल्म क हर दिन का कलेक्शन फैंस को झटका दे रहा है। सोमवार को फिल्म ने टोटल कितनी कमाई की चलिए देखते हैं आंकड़ें

    Hero Image
    सिंघम अगेन ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंघम अगेन की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही जोरदार तरीके से हुई थी। अजय देवगन-दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' से दीवाली के मौके पर टक्कर ली थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस 'कॉप यूनिवर्स' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 से ज्यादा बेहतरीन ओपनिंग की थी, लेकिन धीरे-धीरे ये मूवी पिछड़ती गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 दिनों तक अजय देवगन की एक्शन से भरपूर इस मूवी ने खुद को संभाले रखा। वर्किंग डेज पर सिंघम अगेन के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कदम जरूर लड़खड़ाये हो, लेकिन वीकेंड पर मूवी ने दोबारा रफ्तार पकड़ी। 31वें दिन भी फिल्म का बिजनेस काफी अच्छा हुआ, लेकिन 32वें दिन मूवी का बॉक्स ऑफिस पर खेल पूरी तरह से बदल चुका है। फिल्म ने सोमवार को टोटल कितनी कमाई की है, चलिए देखते हैं आंकड़े:

    सोमवार को फिर बदला 'सिंघम अगेन' का पूरा समीकरण? 

    'सिंघम अगेन' की कहानी को रोहित शेट्टी ने 'रामायण' से जोड़ते हुए दिखाया है। उनकी इस सफल फ्रेंचाइजी के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर करीना कपूर तक कई सुपरस्टार्स साथ आए, लेकिन फिर भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस वह सफलता नहीं दिला पाए जैसी फैंस को उम्मीद थी।

    यह भी पढ़ें: Singham Again Collection Day 31: महीनेभर बाद भी 'सिंघम' ने नहीं टेके घुटने, 31वें दिन करोड़ों में लौटी कमाई

    31वें दिन 'भूल भुलैया 3' के सामने बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी हुई 'सिंघम अगेन' का सोमवार को बिजनेस फिर से बैठ गया। सोमवार को अजय देवगन-करीना कपूर की ये फिल्म रविवार के मुकाबले आधी कमाई भी नहीं कर सकी।

    singham again 32th box office collection

    Photo Credit: Imdb

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म रिलीज के 32वें दिन सोमवार को एक बार फिर औंधे मुंह गिर गई। मूवी का सिंगल डे पर टोटल कलेक्शन महज 37 लाख का हुआ है। 

    सिंघम अगेन 32 डेज कलेक्शन 

    वर्ल्डवाइड  370.9 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट  246.97 करोड़ रुपए
    ओवरसीज  75 करोड़ रुपए
    सिंगल डे सोमवार  37 लाख रुपए

    250 करोड़ भी नहीं कमा पाई सिंघम अगेन

    सिंघम अगेन ने लास्ट फ्राइडे को तकरीबन 1.25 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था, जिसके बाद फैंस के मन में ये उम्मीद जागी थी कि कछुए की रफ्तार से ही सही, ये मूवी 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लाएगी।

    Photo Credit: Imdb

    हालांकि, इन उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया। इस मूवी ने अब तक महज 246 करोड़ ही कमाए हैं। भूल भुलैया 3 तो सिंघम अगेन के लिए पहले ही बड़ी मुसीबत थी, लेकिन अब अजय देवगन की मूवी का बॉक्स ऑफिस खाता बंद करवाने के लिए जल्द ही अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें: Singham Again Box Office Day 30: सिंघम अगेन ने फिर भरी तेज हुंकार, शुक्रवार को उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन