Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again Collection Day 2: 'सिंघम' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फोड़ा बम, 'भूल भुलैया 3' पर नहीं खाया तरस

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 09:09 PM (IST)

    एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन (Singham Again Box Office Collection Day 2) दीवाली पर आते ही हाहाकार मचा दिया है। भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) के साथ क्लैश होने के बावजूद अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म का बाल भी बांका नहीं हुआ है। सिंघम अगेन ने तो इस फ्रेंचाइजी की पहली और दूसरी फिल्म को भी पछाड़ दिया है।

    Hero Image
    सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया हाहाकार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2024 की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन (Singham Again) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है और दो दिन में ही फिल्म ने धांसू कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत पंगा हुआ था। शूट न पूरी होने की वजह से सिंघम अगेन को 15 अगस्त की बजाय 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर उतारा गया, वो भी बड़ी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) के साथ। क्लैश के बावजूद बाजीराव सिंघम की तो लॉटरी लग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन 2011 में शुरू हुई सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस बार एक्शन नेक्स्ट लेवल पर है और फिल्म में अजय देवगन के साथ कई बड़े सितारे भी नजर आ रहे हैं। धांसू ट्रेलर आउट होने के बाद से ही लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और अब मूवी थिएटर्स में उतरकर बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है।

    दूसरे दिन सिंघम अगेन का हाल

    सिंघम अगेन का एडवांस कलेक्शन देखकर ही पता चल गया था कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करेगी और शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 44 करोड़ की ओपनिंग करके यह साबित भी हो गया। अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जो भूल भुलैया 3 (लगभग 29 करोड़) से भी ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें- Singham Again Collection Day 1: 'बाजीराव सिंघम' की हाई-वोल्टेज दहाड़, पहले ही दिन कब्जा लिया बॉक्स ऑफिस

    View this post on Instagram

    A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

    सैकनिल्क के मुताबिक, अजय देवगन और करीना कपूर खान स्टारर सिंघम अगेन ने दूसरे दिन यानी शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 42.2 करोड़ रुपये का अनुमानित कारोबार कर लिया है। इस हिसाब से दो दिन का कारोबार 86 करोड़ हो गया है और अगर रविवार को भी कमाई ऐसी ही रही तो मूवी पहले वीकेंड में ही सेंचुरी पूरी कर लेगी।

    Singham Again

    Ajay Devgn in Singham Again- Instagram

    सिंघम और सिंघम रिटर्न्स को छोड़ा पीछे

    सिंघम अगेन ने पहली और दूसरी फिल्म के कारोबार को भी पीछे छोड़ दिया है। रोहित शेट्टी निर्देशित सिंघम (2011) ने पहले दिन 8 करोड़ से खाता खोला था और पहले वीकेंड में 31 करोड़ कमा लिए थे जबकि सिंघम रिटर्न्स (2014) का पहले दिन का कारोबार 32 करोड़ रहा था और पहले वीकेंड में 77 करोड़ कमा लिए थे। इस लिहाज से सिंघम अगेन पहले वीकेंड में 100 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है। 

    यह भी पढ़ें- Singham Again Twitter Review: सिनेमाघरों में दहाड़ रहा बाजीराव सिंघम, जान लें क्या है ऑडियंस का पहला रिएक्शन