Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar Box Office: पहले ही दिन अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे Salman Khan, सिकंदर कर देगी धुआं-धुआं?

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 01:55 PM (IST)

    Sikandar Box Office Collection Day 1 Prediction सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि बॉक्स ऑफिस पर इसे कैसी शुरुआत मिलेगी। इस बीच सलमान की एक सुपरहिट फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड खतरे में हैं।

    Hero Image
    सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रीडिक्शन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sikandar Collection Day 1: साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक ए आर मुर्गदास की बहुचर्चित फिल्म सिकंदर की रिलीज में कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। सलमान खान (Salman Khan) स्टारर इस मूवी की रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते कल फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट का भी एलान हुआ है और इसके साथ ही अब सिकंदर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कयास लगने भी शुरू हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में खबर आई है कि सलमान खान की सिकंदर रिलीज के पहले दिन उनके करियर की इस हिट फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, आइए इसे डिटेल्स से समझते हैं। 

    ओपनिंग डे पर इस फिल्म को पीछे छोड़ देगी सिकंदर

    करीब डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद सलमान खान बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। सिकंदर को लेकर सिनेप्रेमियों में तगड़ा हाइप देखने को मिल रहा है, जो इस बात की गवाही दे रहा है कि आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर भाईजान की ये मूवी सबकुछ धुआं-धुआं कर देगी। इस बीच ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सिकंदर को लेकर बड़ा अनुमान लगाया है। 

    ये भी पढ़ें- Sikandar Screening: इन खास लोगों के लिए रखी गई 'सिकंदर' की स्पेशल स्क्रीनिंग, गजब का है भाईजान का ये न्यू लुक

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    तरण के अनुसार रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सिकंदर सलमान खान की स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देगी। दरअसल टाइगर 3 (Tiger 3) 2023 में रविवार के दिन रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 43 करोड़ का कारोबार किया था। अब सिकंदर भी 30 मार्च को संडे के दिन आ रही है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस लिहाज से ये पूरी उम्मीद है कि सिकंदर टाइगर 3 को ओपनिंग डे कलेक्शन में मात दे देगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग मिल सकती है। हालांकि, ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा कि सिकंदर कितनी ताबड़तोड़ कमाई करती है। 

    जल्द आएगा सिकंदर का ट्रेलर 

    ईद के मौके सिनेमाघरों में सिकंदर को रिलीज (Sikandar Release Date) किया जाएगा। हालांकि, अभी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है। 22 मार्च को शायद सिकंदर का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले सलमान खान की फिल्म का टीजर सामने आ चुका है, जिसे देखने को बाद ये पता लग गया था कि ये मूवी एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर के तौर पर फैंस का मनोरंजन कर सकती है। 

    ये भी पढ़ें- Sikandar Collection: रिलीज से पहले ही Salman Khan की 'सिकंदर' ने मचाया तहलका, USA में हुई नोटों की बारिश