Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar Collection: रिलीज से पहले ही Salman Khan की 'सिकंदर' ने मचाया तहलका, USA में हुई नोटों की बारिश

    एक साल के ब्रेक के बाद अब सलमान खान ईद पर दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। ए आर मुरुगदोस के निर्देशन में बन रही फिल्म सिकंदर में वह एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म का मेकर्स ने भले ही अब तक ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया हो लेकिन दुनियाभर में तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग कमाई में तहलका मचा दिया है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 19 Mar 2025 06:52 PM (IST)
    Hero Image
    सिकंदर ने विदेशों में एडवांस बुकिंग में की अच्छी कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ में जिस तरह से रजनीकांत से लेकर जूनियर एनटीआर की फिल्मों का बेसब्री से लोगों को इंतजार रहता है, ठीक उसी तरह दबंग 'सलमान खान' की बॉलीवुड फिल्म के आने से पहले उनके चाहने वाले सेलिब्रेशन का माहौल बना देते हैं। 2023 में दो बड़ी फिल्में 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर-3' की एवरेज कमाई के बाद सलमान खान ने फिल्मी पर्दे पर आने के लिए एक साल का ब्रेक लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते साल 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज के साथ ही सलमान खान ने ये घोषणा की थी कि वह अगली ईद आने वाले हैं। सलमान खान ने अपना ये वादा पूरा किया और ईद 2025 में वह 'सिकंदर' के साथ बिग स्क्रीन पर आ रहे हैं। इंडिया में भले ही मेकर्स कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन विदेशों में तो 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और फिल्म की काफी अच्छी कमाई भी हो चुकी है। 

    एडवांस बुकिंग ओपन होते ही भर गई 'सिकंदर' की झोली

    सिकंदर को सिनेमाघरों में आने में अब महज 10 दिन बचे हुए हैं। ऐसे में बॉलीवुड फैंस भी इस इंतजार में हैं कि कब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग इंडिया में शुरू होगी। भारत में भले ही अभी एडवांस बुकिंग ओपन होने में टाइम हो, लेकिन USA में ये शुरू हो चुकी है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिकंदर की अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी हुई है। 

    यह भी पढ़ें: Sikandar Release Date: 30 या 31 मार्च- रिलीज डेट को लेकर कंफ्यूजन, थिएटर्स में कब एंट्री मारेगी 'सिकंदर'?

    इस फिल्म ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में एडवांस बुकिंग ओपन होते ही 16,047 डॉलर की कमाई कर ली है, जो इंडियन करेंसी के मुताबिक, 13 लाख 91 हजार 405 रुपए है। फिल्म को विदेश में टोटल 504 शोज मिले हैं। 

    sikandar advance booking collection

    Photo Credit: Instagram 

    क्या विदेशों में ये दो फिल्में बनेंगी 'सिकंदर' की मुसीबत?

    सलमान खान (Salman Khan) सिकंदर की रिलीज का रास्ता तो साफ है, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में उनकी फिल्म के लिए इंडिया में 'छावा' और विदेशों में मैड (MAD) का सीक्वल और मलयालम फिल्म एंपुरान (Empuraan) बड़ी रुकावट बन सकती है। कैसे, चलिए वह भी जान लेते हैं: 

    Photo Credit: Instagram

    14 फरवरी को रिलीज छावा महीने भर बाद भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई कर रही है। फिल्म का खुमार अभी तक लोगों पर से उतरा नहीं है। इसके अलावा मैड स्क्वायर को टोटल 113 शोज मिले हैं, जिससे उन्होंने 13,871 डॉलर यानी कि 12 लाख के आसपास कमा लिए हैं। इसके अलावा मलयालम फिल्म एंपुरान  को सिकंदर के मुकाबले सिर्फ 37 शोज USA में मिले हैं, लेकिन फिर भी इस फिल्म ने 31 लाख 35 हजार से ज्यादा की कमाई कर ली है। 

    यह भी पढ़ें: Sikandar Song: रश्मिका मंदाना संग 'सिकंदर' के नए गाने पर झूमे Salman Khan, फैंस बोले- 'असली बवाल तो...'