Shaitaan Box Office Day 31: क्रू का बिजनेस खाने फिर लौटा 'शैतान', संडे को फिल्म पर हुई पैसों की बारिश
Ajay Devgn और आर माधवन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म शैतान को सिनेमाघरों में लगे हुए एक महीना पूरा हो चुका है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24 दिनों की तगड़ी कमाई के बाद जिस तरह से फिल्म का भट्टा बैठा था उसे देख ऐसा लग नहीं रहा था कि फिल्म फिर ट्रैक पर आएगी। हालांकि संडे को शैतान के बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से तबाही मचाकर रख दी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन-आर माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म 'शैतान' की रिलीज को बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल-370 से लेकर योद्धा तक कई बड़ी फिल्मों की हालत ऐसी कर दी कि वह गिरकर फिर न उठ सकीं।
हालांकि, करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) और तब्बू की क्रू (Crew Box Office) की रिलीज के बाद ऑडियंस को यही लगा था कि 'शैतान' का सफर बस अब खत्म ही हो गया है, लेकिन संडे को अजय देवगन और आर माधवन स्टारर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिर से शानदार वापसी की है।
क्रू को धूल चटाने के लिए बेकरार हुआ 'शैतान'
शैतान की 24 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार काफी अच्छी रही, लेकिन 25वें दिन अजय देवगन (Ajay Devgn) की मूवी जिस तरह से डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हर किसी को यही लगा कि बस अब शैतान का सफर जल्द ही खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Shaitaan Day 30 Box Office: अंतिम बार फिर से जाग उठा सोया 'शैतान', 30वें दिन कर डाली चौंकाने वाली कमाई
हालांकि, आर माधवन की 'शैतान' भी इतनी आसानी से हार मानने वाली नहीं है, क्योंकि रिलीज के 31वें दिन जिस तरह से इस फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर वापसी हुई है वह तारीफ के काबिल है। रिलीज के 29वें दिन पर तकरीबन 9 लाख तक का बिजनेस करने वाली ये मूवी रविवार को नोटों में खेली। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को सिंगल डे पर इंडिया में लगभग 1.15 करोड़ का बिजनेस किया है।
शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 31 डेज-
इंडिया नेट कलेक्शन | 143.3 करोड़ रुपए |
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन | 168.4 करोड़ रुपए |
रविवार डे 31 कलेक्शन | 1.15 करोड़ रुपए |
150 करोड़ की तरफ शैतान ने बढ़ाए कदम
शैतान (Shaitaan Box Office) ने दुनियाभर में तो पहले ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, लेकिन अब ये मूवी इंडिया में भी 150 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का 31 दिनों में टोटल कलेक्शन 143.3 करोड़ तक पहुंचा है।
इंडिया के ग्रॉस मार्केट में ये मूवी पहले ही 143.3 करोड़ कमा चुकी है। शैतान एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपनी बेटी को काले साए के जादू से बचाने के लिए किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।