Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Box Office: जब हैरी मेट सेजल का एक हफ़्ता पूरा, बुरी तरह पिट गई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 12 Aug 2017 12:55 PM (IST)

    किंग खान इन दिनों आनंद एल राय के साथ अपनी नई फिल्म शूट कर रहे हैं। फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है। फिल्म में शाहरुख़ का बौने का रोल है। ...और पढ़ें

    Box Office: जब हैरी मेट सेजल का एक हफ़्ता पूरा, बुरी तरह पिट गई

    मुंबई। यकीन नहीं होता लेकिन सत्य है। जो ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर चमकदार होनी चाहिए थी, ठीक सेजल की अंगूठी की तरह, वो पहले दिन से ही टिमटिमा गई और हफ़्ता पूरा होते होते लगभग बुझ गई। बात शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा स्टारर जब हैरी मेट सेजल की है, जिसने पहले हफ़्ता पूरा होने पर सिर्फ 60 करोड़ के आसपास का कलेक्शन हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इम्तियाज़ अली निर्देशित जब हैरी मेट सेजल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के सातवें दिन करीब दो करोड़ रूपये की कमाई करने के साथ फर्स्ट वीक में 59 करोड़ 65 लाख रूपये का कलेक्शन पाया है। हालांकि अभी फाइनल आंकड़ें नहीं आये हैं लेकिन कुछ भी हो बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ 25 लाख से ओपनिंग लेने वाली जब हैरी मेट सेजल ने पहले तीन दिन में कमाई के मामले में मार खा गई थी। फिल्म को न माउथ पब्लिसिटी मिली और न ही वीकेंड के साथ रक्षाबंधन की छुट्टी का फायदा। ये शाहरुख़ खान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। उनका पसंदीदा जॉनर होने के बावजूद फिल्म को सप्ताह का अंत आते आते दो करोड़ रूपये प्रतिदिन का कलेक्शन मिलना बड़ा सवाल खड़ा कर रहे है कि आख़िर चूक किससे हुई है।

    जब हैरी मेट सेजल इस साल आई शाहरुख़ की दूसरी फिल्म है। फिल्म रईस के फर्स्ट वीक के 118 करोड़ 36 लाख का कलेक्शन किया था। शाहरुख़ की फ़ैन ने पहले हफ्ते में 71 करोड़ 50 लाख और दिलवाले ने 102 करोड़ 65 लाख रूपये की कमाई की थी।

    यह भी पढ़ें:Box Office:आधे से भी कम हो गए हैरी-सेजल के कलेक्शन, छुट्टी के दिन भी फिसड्डी

     

    किंग खान इन दिनों आनंद एल राय के साथ अपनी नई फिल्म शूट कर रहे हैं। फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है। फिल्म में शाहरुख़ का बौने का रोल है। उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं।