Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan Collection Day 31: कई फिल्मों की रिलीज के बीच जवान की कमाई में जबरदस्त उछाल, शानदार है शनिवार का कलेक्शन

    Updated: Sun, 08 Oct 2023 09:23 AM (IST)

    Jawan Box Office Collection Day 31 एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी शाह रुख खान की मूवी जवान बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाए हुई है। पहली बार नयनतारा के साथ किंग खान की जोड़ी देखने को मिली। जवान फिल्म पहला दिन से टिकट विंडो पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। एक बार फिर इसकी कमाई में उछाल आते देखने को मिला है।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Image from Film Jawan

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jawan Box Office Collection Day 31: शाह रुख खान ने 2023 में साबित किया है कि उनका जलवा अब भी कायम है। पठान फिल्म के बाद वह जवान मूवी से लोगों का दिल जीत रहे हैं। 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन बीच में धीमा जरूर पड़ गया था, लेकिन अब एक बार फिर 'जवान' ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ता नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड पर 'जवान' ने बनाई पकड़

    इस हफ्ते अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' और मल्टीस्टारर फिल्म 'फुकरे 3' रिलीज हुई है। इन दोनों फिल्मों को दर्शक पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से आंखों में थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मगर किंग खान की बादशाहत इन बातों को दरकिनार करने के बाद भी कायम है।

    'जवान' ने कर डाली इतनी कमाई

    जवान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मगर इसकी रफ्तार यही थमती नजर नहीं आ रही। फिल्म की इसके बाद भी ठीक-ठाक संख्या में कमाई जारी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 31वें दिन यानी कि शनिवार को 2.10 करोड़ की कमाई की है। जिसके चलते जवान फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 620.78 करोड़ तक पहुंच गया है।

    फिल्म ने पहले हफ्ते 389.88 करोड़, दूसरे हफ्ते में 136.6 करोड़, तीसरे हफ्ते में 55.92 करोड़, 35.63 करोड़, 30वें दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    डबल रोल में हैं शाह रुख खान

    'जवान' मूवी में किंग खान दो अलग तरह के किरदार में हैं। एक है बेटे का रोल, जिसका नाम आजाद है। दूसरा है विक्रम सिंह राठौड़, जो आजाद के पिता हैं। उन्होंने नयनतारा और दीपिका पादुकोण, दोनों के साथ फिल्म में रोमांस किया है।

    यह भी पढ़ें: Tiger 3 Trailer: सलमान खान की फिल्म को लेकर आई बड़ी अपडेट, 'टाइगर 3' के ट्रेलर को सीबीएफसी से मिला ये रिस्पांस