Jawan: फैन ने बनाया 'जवान' का AI वर्जन, शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें हुईं वायरल
Jawan AI Pics शाह रुख खान स्टारर फिल्म जवान ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। रिलीज का एक महीना पूरे होने के बाद भी शाह रुख की जवान हर किसी की फेवरेट बनी हुई है। इस बीच एक फैन फिल्म जवान की एआई (AI) वर्जन तस्वीरों को बनाया है। इन फोटो में शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण एक दम बदले अंदाज में नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan Deepika Padukone AI Pics: साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। रिलीज के 30 दिन में शाह रुख की इस मूवी ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है। इस बीच एक फैन ने 'जवान' की एआई (AI) वर्जन में कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन फोटो में शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फोटो को देखने पर आपको काफी हैरानी होने वाली है।
फैन ने बनाई 'जवान' की ये शानदार AI फोटो
शाह रुख खान की 'जवान' ने अपनी शानदार कहानी से फैंस का दिल जीता है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिला है। ये लाजिमी भी है, क्योंकि शाह रुख खान फैंस के काफी चहेते जो माने जाते हैं। किंग खान के प्रति प्रशंसकों की दीवानगी जगजाहिर है। ऐसे ही एक शाह रुख के फैन ने 'जवान' फिल्म की कुछ तस्वीरों को एआई (AI) वर्जन में तैयार किया है।
इन फोटो में साफ देखा जा सकता है कि शाह रुख खान की विक्रम राठौड़ के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी ऐश्वर्या के रूप में नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि जो काम 'जवान' में अधूरा रहा, वो इन तस्वीरों में पूरा दिख रहा है। दरअसल विक्रम और ऐश्वर्या के बीच उनका छोटा बच्चा आजाद भी देखा जा सकता है।
इस तरह से फैन 'जवान' फैमिली की इन लाजवाब फोटो को तैयार किया है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर 'जवान' की ये एआई तस्वीरें बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई
बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' ने धमाकेदार कमाई कर हर किसी को हैरान किया है। 'जवान' शाह रुख खान के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। बॉक्स ऑफिस ऑफिस पर 'जवान' ने सभी भाषाओं में रिकॉर्डतोड़ 619 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर कई फिल्मों को पछाड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।