Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर और भी रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है 'जवान', 950 करोड़ के पार हुई कमाई

    Jawan Worldwide Collection Day 17 शाह रुख खान ने 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर यह साबित किया है कि उन्हें ऐसे ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता। पठान के बाद अब किंग खान की फिल्म जवान का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। भारत के साथ ही मूवी विदेश में भी बहुत अच्छी कमाई कर रही है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 24 Sep 2023 07:26 AM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan from Film Jawan. Photo Credit: X

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Worldwide Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त शाह रुख खान की मूवी 'जवान' ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। यह इस साल की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बनकर सामने आई है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। भारत के साथ-साथ विदेश में भी शाह रुख खान और नयनतारा की फिल्म को लोग भरपूर प्यार दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुकने का नाम नहीं ले रही 'जवान'

    जवान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छोटे-बड़े कई तरह के रिकॉर्ड तोड़े हैं। जर्मनी में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है। मलेशिया, अमेरिका और बाकी जगहों पर भी इसके कलेक्शन देखने लायक रहे। फिल्म 900 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार गई और अब 950 करोड़ से भी आगे निकल चुकी है।

    1000 करोड़ की तरफ फिल्म ने बढ़ाए कदम

    मात्र 17 दिनों में एटली कुमार की निर्देशित इस मूवी ने दुनिया भर में 953.97 करोड़ तक की कमाई कर ली है। किंग खान की प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' की तरफ से सटीक आंकड़ों की जानकारी दी गई।

    जिस रफ्तार से 'जवान' आगे बढ़ रही है, उसे देख लगता है कि सितंबर के अंत तक यह 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।

    अब तक इन फिल्मों ने कमाए 1000 करोड़ से ज्यादा

    • दंगल- 2051 करोड़
    • बाहुबली 2: द कंक्लूजन- 1814 करोड़
    • आरआरआर- 1288 करोड़
    • केजीएफ: चैप्टर 2- 1208 करोड़
    • पठान- 1050.8 करोड़

    ऑस्कर में फिल्म को भेजना चाहते हैं एटली

    मूवी की सक्सेस से जुड़े एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में एटली कुमार ने कहा था कि वह जवान फिल्म को ऑस्कर में भेजना चाहते हैं। इसके लिए शाह रुख खान से बात करेंगे।