Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaakuntalam Weekend Box Office Collection: पहले ही वीकेंड धराशायी हुई सामंथा की 'शाकुंतलम', बस हुई इतनी कमाई

    Shaakuntalam Weekend Box Office Collection सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम से फैंस को काफी उम्मीदे थीं। हालांकि इस माइथोलॉजिकल फिल्म की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई लेकिन वीकेंड आते-आते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई। वीकेंड पर फिल्म ने बस इतनी कमाई की।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Mon, 17 Apr 2023 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    Shaakuntalam Box Office Collection Day 3 Samantha Ruth Prabhu Failed to Impress Audience Know Weekend Collection/Imdb

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shaakuntalam Box Office Collection Day 3: सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शाकुंतलम' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस माइथोलॉजिकल फिल्म को तीन दिन बीत चुके हैं।

    साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म का जब ट्रेलर सामने आया था, तो हर किसी को यही उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भोला और दसरा जैसी फिल्मों को टक्कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की शुरुआत तो अच्छी खासी हुई, लेकिन वीकेंड तक आते-आते फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई। चलिए जानते हैं घरेलू बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड फिल्म ने वीकेंड पर टोटल कितनी कमाई की है।

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने की कुल इतनी कमाई

    'यशोदा' की तरह सामंथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' भी पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। इस फिल्म को ओरिजिनली तेलुगु भाषा में बनाया गया है। हिंदी भाषा में जहां पहले दिन से ही फिल्म की कमाई लाखों में है, तो वहीं तेलुगु में इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 2.43 करोड़ की कमाई की थी।

    हालांकि शनिवार को फिल्म का तेलुगु में कलेक्शन बढ़ने की जगह घट गया और फिल्म में शनिवार को महज 1.25 करोड़ और रविवार को 1.15 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड तक सिर्फ 6.54 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है।

    दुनियाभर में 'शाकुंतलम' ने की टोटल इतनी कमाई

    शाकुंतलम को तेलुगु और हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया था। फिल्म शुरुआत में थिएटर तक भीड़ लाने में सफल रही थी, लेकिन सभी भाषाओं में इस फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ करोड़ का बिजनेस किया।

    इंडिया में छह करोड़ की टोटल कमाई करने वाली ये फिल्म दुनियाभर में महज 7.6 करोड़ का ही टोटल बिजनेस कर पाई। आपको बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु और देव मोहन स्टारर ये फिल्म कालिदास के नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम से प्रेरित है।

    अल्लू अर्जुन की बेटी ने किया डेब्यू

    'शाकुंतलम' एक तरफ जहां सामंथा रुथ प्रभु के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, तो वहीं दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा ने इस फिल्म से तेलुगु सिनेमा में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपनी शुरुआत की। गुनशेखर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

    फिल्म में सामंथा, देव मोहन और अल्लू अरहा के अलावा जिशु सेनगुप्ता, मधु, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नागल्ला सहित कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आए।