Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaakuntalam Collection Day 2: दूसरे ही दिन लड़खड़ाई सामंथा की 'शाकुंतलम', टिकट विंडो पर छापे इतने नोट

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 08:52 AM (IST)

    Shaakuntalam Collection Day 2 साउथ जोन से आई फिल्म शाकुंतलम को रिलीज हुए दो दिन बीत चुके हैं। सामंथा रुथ प्रभु को लीड स्टार कास्ट में लेते हुए बनी इस फिल्म ने पहले दिन ठीकठाक कमाई की। यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन मूवी की अरनिंग कहां तक हुई।

    Hero Image
    Still Image of Samantha Ruth Prabhu from Shaakuntalam

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shaakuntalam Collection Day 2: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु स्टारर 'शाकुंतलम' उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। जब से फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज किया गया, तब से ही लोगों में मूवी को देखने का उत्साह देखने को मिला। 'शाकुंतलम' पौराणिक ड्रामा फिल्म है, जो कि कालीदास के प्ले अभिज्ञानशाकुन्तलम् पर आधारित है। टिकट विंडो पर फिल्म की शुरुआत ठीकठाक कमाई से हुई। मगर दूसरे दिन फिल्म की हालत कुछ खस्ता नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती रफ्तार में पिछड़ी 'शाकुंतलम'

    देव मोहन और सामंथा रुथ प्रभु को लेकर बनी शाकुंतलम फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीद थी। ट्रेलर रिलीज किए जाने पर जो रिस्पांस मिला, उसे देखकर यही लग रहा था कि फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी रफ्तार पकड़ेगी। हालांकि, शुरुआती कलेक्शन्स उम्मीद से विपरीत हैं।

    ओपनिंग डे पर फिल्म ने पांच करोड़ की कमाई की। इसमें हिंदी वर्जन से फिल्म ने 40 लाख रुपये कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन के कलेक्शन ने मेकर्स के अरमानों पर पानी फेर दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

    दूसरे दिन 'शाकुंतलम' ने कमाए इतने करोड़

    वीकेंड पर फिल्म की कमाई की ज्यादा उम्मीद होती है, लेकिन 'शाकुंतलम' का हाल इसके उलट है। पहले दिन पांच करोड़ कमाने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 1.5 करोड़ का बिजनेस किया। बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद सिनेमाघरों में इस फिल्म को लेकर दर्शकों की बहुत ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिल रही। वहीं, यूएस बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है। अब मेकर्स की नजर रविवार के कलेक्शन पर है।

    पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

    बता दें कि गुनाशेखर द्वारा निर्देशित 'शाकुंतलम' पैन इंडिया फिल्म है, जो कि तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। फिल्म में अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा ने बतौर बाल कलाकार डेब्यू किया है। इसके अलावा मलयालम फिल्मों मे अपनी धाक जमा चुके देव मोहन ने इसी फिल्म से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है।