टॉप एक्ट्रेसेज का साथ भी Salman Khan के नहीं आया काम! बॉक्स ऑफिस पर बेअसर साबित हुईं ये फिल्में
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। हाल ही में उनकी सिकंदर फिल्म रिलीज हुई जिसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हेटर्स एआर मुरुगदास की निर्देशित फिल्म की कहानी और एक्टिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सलमान कई हिट एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं लेकिन उनका लक भी भाईजान की कुछ फिल्मों को हिट नहीं करवा पाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता सलमान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनका नाम चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में शामिल है, जिनकी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। एक्टिंग से लेकर एक्शन सीन तक प्रशंसक उनके काम की सराहना करते हैं। वह जिस फिल्म में नजर आते हैं, फैंस को उससे काफी उम्मीदें होती हैं।
बॉक्स ऑफिस पर बीते कुछ सालों से सलमान खान की फिल्मों को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है। हैरानी की बात यह है कि कुछ टॉप एक्ट्रेस का साथ भी उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं कर पाया। सिकंदर ने फिर भी ठीक कलेक्शन किया है, लेकिन यह मूवी भी कोई बड़ा धमाल मचाने में सफल नहीं हो पाई।
पूजा हेगड़े के साथ 'किसी का भाई किसी की जान'
सलमान खान (Salman Khan) को साल 2023 की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े के साथ देखा गया। इस फिल्म का प्रमोशन भी उन्होंने काफी मेहनत से किया। मूवी से शहनाज गिल ने डेब्यू भी किया, लेकिन फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर सलमान की इस फिल्म ने 110.53 करोड़ की कमाई की। सलमान की फिल्म से कम से कम 200 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन की उम्मीद लगाई जाती है।
ये भी पढ़ें- Sikandar vs Tiger 3: सिकंदर या टाइगर 3, सलमान की कौन-सी फिल्म ने पांच दिनों के अंदर की ज्यादा बेहतर कमाई?
Photo Credit- Instagram
रश्मिका मंदाना के साथ ‘सिकंदर’ में आए नजर
सलमान खान की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ नजर आई। एआर मुरुगदास की निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों में अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन फिर इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई। इससे यह बात साफ हो गई है कि हिट एक्ट्रेस का साथ भी सलमान के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ। कलेक्शन की बात करें, तो पांच दिनों में फिल्म की कमाई भारत में 90.25 करोड़ हो गई है।
Photo Credit- Instagram
दिशा पाटनी के साथ ‘राधे’ फिल्म हुई फ्लॉप
फिटनेस और खूबसूरती के लिए दिशा पटानी चर्चा में रहती हैं। सलमान के साथ उन्होंने राधे फिल्म में काम किया। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इसका लाइफटाइम कलेक्शन 18.33 करोड़ रहा। आमतौर पर फिल्मों को ओटीटी पर प्यार मिलता है, लेकिन सलमान की इस मूवी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।
Photo Credit- Instagram
कटरीना कैफ के साथ इस फिल्म में नहीं चला जादू
सलमान खान के साथ कटरीना कैफ की जोड़ी पहले की फिल्मों में हिट जरूर रही है, लेकिन नवंबर 2023 में रिलीज हुई उनकी टाइगर 3 को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के अनुसार सफलता नहीं मिल पाई। फिल्म ने ओपनिंग बेहतर की, लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म ज्यादा दिनों तक दर्शकों को आकर्षित करने में असफल साबित हुई। हालांकि, इसे फ्लॉप की लिस्ट में शामिल नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह मूवी और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।