Box Office: रेस 3 की दुनिया भर से अब तक हो गई इतनी कमाई
इस शुक्रवार को रणबीर कपूर की संजू रिलीज़ है, जिसका बज़ बहुत हाई है। ऐसे में रेस के लिए अब आगे बढ़ने के अवसर बहुत ही कम हैं।
मुंबई। दूसरे वीकेंड में बेहद बुरी तरह लुढ़क गई सलमान खान की रेस 3 ने पूरी दुनिया से अब तक 275 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है लेकिन भारत में फिल्म की हालत बहुत बुरी है।
रेमो डिसूज़ा के निर्देशन सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला स्टारर फिल्म रेस 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक 161 करोड़ चार लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। इंडिया में अपना दूसरा वीकेंड ख़त्म करने के साथ इस फिल्म ने 156 करोड़ चार लाख रूपये का कलेक्शन किया है और सोमवार-मंगलवार को मिला कर पांच करोड़ से कुछ अधिक रूपये जोड़े । इस बीच रेस 3 को अब तक वर्ल्ड वाइड 276 करोड़ 86 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है। वीकेंड में सलमान की फिल्म की ग्रोथ न दिखना साफ़ संकेत देता है कि इस बार सलमान खान का वो जादू नहीं चला है, जो अक्सर ईद रिलीज़ के दौरान दिखता है।

वैसे शनिवार के कलेक्शन के साथ सलमान खान ने अपनी फिल्म बॉडीगार्ड के 149 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन को पार पर लिया है और फिर दबंग 2 के 156 करोड़ 50 लाख रूपये को भी पीछे छोड़ दिया। रेस ने जैसे तैसे टॉप 20 हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में 20वां स्थान हासिल कर लिया है। फिल्म रेस 3 ने 29 करोड़ 17 लाख से ओपनिंग ली थी। इस साल अपने पहले वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में रेस 3 दूसरे नंबर पर रही । पहले वीकेंड में रेस 3 को 106 करोड़ 47 लाख रूपये का कलेक्शन मिला और ये फिल्म टाइगर जिंदा है के बाद सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी लेकिन सलमान खान पहले हफ़्ते में 150 करोड़ रूपये हासिल नहीं कर पाए। इस शुक्रवार को रणबीर कपूर की संजू रिलीज़ है, जिसका बज़ बहुत हाई है। ऐसे में रेस के लिए अब आगे बढ़ने के अवसर बहुत ही कम हैं।
करीब 140 करोड़ रूपये में बनी रेस 3 को देश भर में 4000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया। रेस सीरीज़ के पहले दो भाग अब्बास मस्तान ने बनाये थे। पहली रेस 2008 में आई थी, जिसमें सैफ़ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कटरीना कैफ थे l दूसरी रेस 2013 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें सैफ़ ने अपनी जगह बनाये रखी लेकिन साथ में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडिस ने जगह बनाई l

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।