Salaar Advance Booking Collection: दोगुनी रफ्तार से भाग रही है 'सालार', कम शोज मिलने के बाद भी किया ये कमाल
Salaar Advance Booking Collection प्रशांत नील की फिल्म सालार से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए प्रभास एक बार फिर से थिएटर्स में लौट रहे हैं। उनकी फिल्म सालार 22 दिसंबर को डंकी के साथ पंगा लेगी। हालांकि एडवांस बुकिंग कमाई में सालार रिलीज से पहले ही धमाका कर चुकी है क्योंकि ये फिल्म कमाई के मामले में दोगुनी रफ्तार पकड़ चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar Advance Booking Collection: प्रभास की फिल्म 'सालार' बस चंद दिनों में ही रिलीज हो रही है। रिबेल स्टार प्रभास और मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को एक साथ फिल्मी पर्दे पर देखने का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रशांत नील KGF 2 के बाद एक बार फिर से फैंस को धमाकेदार एक्शन बिग स्क्रीन पर दिखाने वाले हैं।
सालार की एडवांस बुकिंग इस फिल्म का ट्रेलर 2 आने से पहले ही शुरू हो गयी थी। अब हाल ही में प्रभास की फिल्म के सेकंड ट्रेलर का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है, क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाई दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
एक दिन में सालार की एडवांस बुकिंग कमाई हुई दोगुनी
सालार क्रिसमस के मौके पर शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' के साथ कांटे की टक्कर लेने वाली है। दोनों ही फिल्मों के बीच में एडवांस बुकिंग कमाई में तगड़ा कम्पीटिशन देखने को मिल रहा है। कल तक जहां डंकी टिकट बिक्री और उससे हुए कलेक्शन में सालार से आगे चल रही थी, तो वहीं अब प्रभास की फिल्म ने बाजी मार ली है।
प्रभास की फिल्म 'सालार' ने रिलीज से दो दिन पहले 'डंकी' पीछे छोड़ा है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस मूवी ने पूरे इंडिया में अब तक 12.85 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है, जबकि डंकी ने अब तक 10 करोड़ के आसपास का एडवांस बुकिंग में कलेक्शन किया है।
सालार एडवांस बुकिंग टोटल कलेक्शन / शोज/ टिकट
- सालार टोटल कलेक्शन- 12.85 करोड़ रुपए
- सालार टोटल टिकट बिक्री- 5, 86, 248 लाख
- सालार टोटल शोज इन इंडिया- 6454
'डंकी' से कम हैं 'सालार' के शोज
प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'सालार' ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज हो रही है। तेलुगु भाषा में जहां सालार की अब तक 3 लाख 90 हजार 390 के करीब टिकट बिकी है, तो वहीं मलयालम में मूवी की 87 हजार के करीब टिकट बिक चुकी हैं।
इसके अलावा तमिल भाषा में 34 हजार, कन्नड़ भाषा में 8 हजार, हिंदी में 62 हजार, तेलुगु IMAX में 2 हजार और हिंदी IMAX में 130 के करीब अब तक 'सालार' की टोटल टिकट्स सोल्ड आउट हुई है।
इंडिया में ओवरऑल सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म की अब तक 5 लाख 86 हजार 248 करोड़ के आसपास टिकट बिक्री हो चुकी है। हालांकि, सालार के इंडिया में शोज फिलहाल 'डंकी' से काफी कम है। सभी भाषाओं को मिलाकर इस फिल्म के टोटल 6454 शोज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।