Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Collection Day 2: अहान पांडे की सैयारा की चली बॉक्स ऑफिस पर आंधी! दूसरे ही दिन कर दिया ये बड़ा कमाल

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:29 PM (IST)

    मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अहान पांडे की इस मूवी ने ओपनिंग में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ...और पढ़ें

    Hero Image
    सैयारा फिल्म का कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया है। इस साल की बेहतरीन ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अहान पांडे स्टारर मूवी ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। सितारे जमीन पर, रेड 2 जैसी कई हिट फिल्मों की कमाई से सैयारा आगे निकल चुकी है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक फिल्म की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में भी खूब चल रही है। इससे डेब्यू करने वाले कलाकारों का जिक्र भी काफी ज्यादा हो रहा है। आइए जानते हैं कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयारा फिल्म में अहान-अनीत की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जो उतार-चढ़ाव का सामना करती है। यही वजह है कि लोग इसकी कहानी से खास जुड़ाव महसूस करते हैं। सिनेमा लवर्स फिल्म को देखने लगातार थिएटर्स में जा रहे हैं। दर्शकों से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। सैयारा के जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखकर सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट में भी बदलाव किया गया है। माना जा रहा है कि ऐसा मेकर्स ने सैयारा के कलेक्शन को देखकर किया है।

    सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    अहान पांडे के बारे में भी लोग बेसब्री से जानना चाहते हैं। दरअसल, अहान और अनन्या पांडे के बीच भाई-बहन का रिश्ता है। अहान, चिक्की पांडे के बेटे हैं, जो चंकी पांडे के भाई हैं। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। भारत में फिल्म ने 21 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन भी सिनेमाघरों में इसका क्रेज कम होता नजर नहीं आया।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: विदेशों में सुनामी लेकर आई 'सैयारा', पहले दिन मूवी की हुई बमफाड़ कमाई

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिला है। शनिवार को भी मूवी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अहान पांडे की डेब्यू फिल्म का क्रेज लोगों के बीच काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। शनिवार को खबर लिखे जाने तक मूवी ने 19.87 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, सुबह तक इस आंकड़े में बदलाव होना संभावित है।

    100 करोड़ क्लब में कब तक शामिल होगी फिल्म?

    दो दिनों के अंदर सैयारा फिल्म ने 40.87 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में लग रहा है चार से पांच दिनों के अंदर यह मूवी 100 करोड़ के आंकडे़ को आसानी से पार कर देगी। इतना ही नहीं, विदेशों में भी फिल्म का जलवा जारी है। दुनियाभर में इस लव स्टोरी को खूब पसंद किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- शॉर्ट्स और चप्पल में Aashiqui 2 का ऑडिशन देने पहुंचे थे Aditya Roy Kapur, मोहित सूरी को दिखा अपना राहुल जयकर