Saiyaara Worldwide Collection: ओवरसीज मार्केट में सैयारा का हल्ला बोल, छावा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से 1 करोड़ दूर
सन ऑफ सरदार धड़क 2 जैसी आगामी फिल्मों के लिए 1 अगस्त को मुसीबत बढ़ सकती है क्योंकि अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म बॉक्स ऑफिस से टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है। छावा जो 2025 की सबसे बड़ी फिल्म है उसका एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के सैयारा बिल्कुल नजदीक पहुंच चुकी है। वर्ल्डवाइड मूवी की कितनी कमाई हुई चलिए देखते हैं आंकड़े

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से नीचे उतरने का नाम ही नहीं ले रही है। सितारे जमीन पर से लेकर केसरी 2 और हाउसफुल 5 को पीछे छोड़ चुकी सैयारा इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
नॉर्थ अमेरिका से लेकर यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया तक में फिल्म का बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है। बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ने वाली अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये फिल्म अब विक्की कौशल की साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'छावा' का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से बस 1 करोड़ दूर है। छावा का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ देगी सैयारा और मंगलवार को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कैसी हुई कमाई, नीचे पढ़ें डिटेल्स:
ओवरसीज मार्केट में सैयारा तोड़ देगी छावा का रिकॉर्ड
सैयारा की जितनी तेज आंधी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चली है, उससे तेज ये फिल्म विदेशों में दौड़ रही है। महज 11 दिनों के अंदर ही फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी और साल की दूसरी हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई थी। अब छावा को रौंदकर ये फिल्म अपने नाम ओवरसीज मार्केट में एक रिकॉर्ड और दर्ज करने वाली है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: छावा पर 'ग्रहण' लगाने के लिए सैयारा ने कसी कमर, 11वें दिन अचानक बदला पूरा गेम
Photo Credit- Instagram
सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा ने दूसरे हफ्ते के खत्म होने से पहले ही विदेशी मार्केट में जिसे हम ओवरसीज कहते हैं, उसमें 90 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है। जबकि, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने विदेशों में 91 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, ऐसे में बस अब अहान पांडे की फिल्म ऐतिहासिक मूवी का रिकॉर्ड तोड़ने से 1 करोड़ दूर है। आज की विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बाद सैयारा छावा का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
Photo Credit- Instagram
वर्ल्डवाइड कितना पहुंचा सैयारा का कलेक्शन
कल तक 404 करोड़ तक की कमाई करने वाली सैयारा ने मंगलवार तक 409 करोड़ तक की कमाई विदेशों में कर ली है। इसके अलावा फिल्म की इंडिया में भी हर दिन तगड़ी कमाई हो रही है। मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों के अंदर 266.5 करोड़ तक की कमाई कर ली है। मंगलवार को सिंगल डे में इस फिल्म ने इंडिया में 10 करोड़ तक का बिजनेस किया, जो वाकई काबिल ए तारीफ है।
सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई को और दर्शकों का क्रेज देखते हुए अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। हांलाकि, अब सन ऑफ सरदार को स्क्रीन मिलने में दिक्कत हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।