Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा के नाम दर्ज हुआ विदेशों में एक और बड़ा रिकॉर्ड, छावा का खेल होगा खत्म?

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 02:31 PM (IST)

    Saiyaara Worldwide Box Office किसी नए लड़के का डेब्यू इतना धमाकेदार हो सकता है इसका अंदाजा शायद किसी ने भी नहींं लगाया था। अहान पांडे की फिल्म इंडिया में तो अच्छा कमा ही रही है लेकिन दुनियाभर में भी रोमांटिक मूवी का बोलबाला देखने को मिल रहा है। सैयारा छावा का कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ने के नजदीक आ गई है।

    Hero Image
    सैयारा बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड कलेक्शन -24/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे इस वक्त सफलता के सातवें शिखर पर बैठे हुए हैं। उनकी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो मूवी जलजला ले ही आई है, लेकिन दुनियाभर में भी 'सैयारा' का क्रेज अलग ही लेवल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 दिन बाद भी विदेशों में ये फिल्म आने वाली मूवीज 'वॉर-2' और 'कुली' के रास्ते में कांटे बिछा रही है। फिल्म उत्तरी अमेरिका से लेकर यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में कड़क नोट छाप रही है। क्या अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' के लिए इस साल की सबसे बड़ी मूवी 'छावा' का ग्लोबल मार्केट में रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होगी या नहीं, चलिए देख लेते हैं इसके वर्ल्डवाइड आंकड़े: 

    ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म को पछाड़ चुकी है सैयारा 

    यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'सैयारा' के रोमांस का जादू पूरी दुनिया पर छाया हुआ है, क्योंकि आमतौर पर जब फिल्मों को समय हो जाता है, तो बॉक्स ऑफिस पर उनकी कमाई लगातार घटती है और सबसे पहले इसकी शुरुआत विदेशी बॉक्स ऑफिस से होती है। हालांकि, सैयारा हर दिन तकरीबन 5 से 8 करोड़ के बीच कमाई कर रही है। 24वें दिन भी ओवरसीज मार्केट में मोहित सूरी की फिल्म ने लोहा मनवाया।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Collection Day 25: चौथे सोमवार को शांत हुई सैयारा, 25वें दिन रही अब तक की सबसे कम कमाई

    Photo Credit- Instagram

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैयारा की सिर्फ विदेशों में महज 24 दिनों के अंदर 146.52 करोड़ की कमाई की है। इस कमाई के साथ ही अहान पांडे और अनीत पड्डा की मूवी ओवरसीज मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 2025 की पहली फिल्म बनी है। सैयारा ने सिर्फ ओवरसीज यानी कि विदेशों में कमाई के मामले में छावा को पीछे छोड़ दिया है, जिसने टोटल 92 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था। 

    छावा का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी दूर है 'सैयारा' 

    ओवरसीज मार्केट में तो म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' विक्की कौशल की 'छावा' को तो पीछे छोड़ चुकी है, लेकिन वर्ल्डवाइड ऐतिहासिक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना अभी भी अहान पांडे की फिल्म के लिए बाकी है। सैयारा को छावा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तकरीबन 209 करोड़ की कमाई दुनियाभर में और करनी है। 

    Photo Credit- Instagram

    सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अभी तक 541.13 करोड़ तक पहुंचा है। ये फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' और 'धड़क-2' की नैया तो पहले ही डुबो चुकी है, लेकिन अब अपकमिंग बड़ी फिल्मों के लिए भी खतरा बनी हुई है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara On OTT: थिएटर के बाद अब OTT पर छाने के लिए तैयार 'सैयारा', जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम