Saiyaara Collection Record: सैयारा ने कर दी साउथ की इन 5 फिल्मों की छुट्टी, कमाई में छोड़ा पीछे
अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा (Saiyaara Movie) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने कई साउथ फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और इस साल की हिट फिल्मों में शामिल हो गई है। मोहित सूरी की निर्देशित सैयारा की कहानी और संगीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट न्यूज, नई दिल्ली। सैयारा फिल्म की दीवानगी बॉलीवुड लवर्स के सिर चढ़कर बोल रही है। कमाई के मोर्चे पर अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ने इस साल की हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बीते साल पुष्पा 2 जैसी कुछ साउथ फिल्में हिंदी सिनेमा पर भारी पड़ी थी, लेकिन साल 2025 बॉलीवुड के लिए अभी तक लकी साबित हुआ है। आमिर खान से लेकर अजय देवगन जैसे सितारों की फिल्मों को टिकट की खिड़की पर सफलता मिली है। वहीं, डेब्यू एक्टर अहान पांडे की फिल्म ने तो सभी के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धूम चल रही है। मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म की कहानी को खूब सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी रील्स खूब वायरल हो रही हैं। यंग जनरेशन के लव को दिखाने वाली यह फिल्म कपल की पहली पसंद बन चुकी है। डेब्यू फिल्म से ही अहान पांडे सुपरस्टार बन गए हैं। इन दिनों सैयारा का ऐसा जादू चल रहा है कि इसके सामने तमाम फिल्मों की चमक फीकी पड़ गई। आज बात कर रहे हैं कि यह म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म इस साल की किन-किन साउथ फिल्मों पर भारी पड़ी है।
अहान पांडे की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैयारा फिल्म कमाई के मोर्चे पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। दूसरे रविवार को फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 10वें दिन सैयारा ने 31.18 करोड़ का नेट कलेक्शन अपने नाम किया। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म 250 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है। खबर लिखे जाने तक इसने सोमवार को 249.28 करोड़ की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: संडे को 'सैयारा' ने मारी लंबी छलांग, दुनियाभर में कमाई से हिला डाला बॉक्स ऑफिस
सैयारा ने की साउथ फिल्मों की छुट्टी
साल 2022 से लगातार साउथ की कुछ फिल्में बॉलीवुड के ऊपर हावी पड़ती नजर आई। इस साल ऐसा अबी तक नहीं हो पाया है। बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मों ने सिनेमाघरों में लोगों को खिंचकर लाने का काम किया है। सैयारा का क्रेज इतना ज्यादा है कि साउथ के सुपरस्टार्स की फिल्मों को भी कमाई के मामले में इसने पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में ‘एल 2 एम्पुरान, ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’, ‘गुड बैड अग्ली’, ‘थुडारम’ और ‘गेम चैंजर’ जैसी हाई बजट फिल्मों का नाम शामिल है। इन फिल्मों की कमाई उम्मीद से कम रही। वहीं, सैयारा अपने प्रदर्शन से लगातार लोगों को चौंकाने का काम कर रही है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि सैयारा मूवी को दर्शकों का प्यार कई वजह के चलते मिल रहा है। इसमें दमदार एक्टिंग, मजबूत स्टोरीलाइन, बेहतरीन सॉन्ग और रोमांटिक ट्विस्ट लोगों को थिएटर्स तक खींच लाने के लिए जिम्मेदार है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म 300 करोड़ के क्लब में कब तक जगह बना पाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।