Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Collection Day 5: सैयारा के लिए शुभ रहा मंगल, 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर आया कमाई का सैलाब

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 07:53 PM (IST)

    Saiyaara Box Office Collection फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए आगे की तरफ बढ़ रही है। वीक डे में भी इसकी धुआंधार कमाई में किसी भी तरह की गिरावट नजर नहीं आ रही है। रिलीज के 5वें दिन अहान पांडे (Ahaan Panday) स्टारर सैयारा का बिजनेस और भी शानदार रहा है।

    Hero Image
    सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saiyaara Box Office Collection Day 5: सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अभी अगर किसी फिल्म का कब्जा बना हुआ है तो वह रोमांटिक थ्रिलर सैयारा है। अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर ये मूवी रिलीज के पहले दिन से धुआंधार कलेक्शन करती हुई आगे बढ़ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीक डे में भी सैयारा की कमाई पर किसी भी तरह का ब्रेक लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है। रिलीज के 5वें दिन भी इस लव स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी रकम कमा ली है। आइए जानते हैं कि मंगलवार को इसका कितना कारोबार हुआ है। 

    मंगलवार को सैयारा का सुपर शो

    ओपनिंग वीकेंड तक रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली सैयारा वीक डे में भी इतिहास रचती हुई नजर आ रही है। जहां सोमवार और मंगलवार के दिन अमूमन फिल्मों के कलेक्शन गिरावट दर्ज आती है, वहां सैयारा के बिजनेस में बढ़ोत्तरी होती नजर आ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के पांचवे दिन इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ के आस-पास अनुमानित कारोबार कर लिया है, जो सोमवार की तुलना में काफी ज्यादा है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: सैयारा से पहले 2025 में बॉक्स ऑफिस पर रही इन 6 फिल्मों की हुकूमत, बदला पूरा गणित

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    मंगलवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब तक सैयारा का कलेक्शन पांच दिन के अंदर ही 130 करोड़ के पार पहुंच गया है। आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और भी बढ़ता नजर आएगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो सैयारा ने बेहतरीन तरीके से ऑडियंस पर अपनी छाप छोड़ी है। 

    सैयारा कलेक्शन ग्राफ

    • पहला दिन-  22 करोड़

    • दूसरा दिन- 26.35 करोड़

    • तीसरा दिन- 36.25 करोड़

    • चौथा दिन- 24.25 करोड़

    • पांचवा दिन- 25 करोड़

    • नेट कलेक्शन- 133.75 करोड़

    इन आंकड़ों को देखकर आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि किस तरीके से सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। मालूम हो कि पहले मंगलवार को कमाई के मामले में सैयारा ने इस साल की रिलीज हाउसफुल 5, रेड 2, सितारे जमीन पर और सिकंदर जैसी मूवीज को पछाड़ दिया है और नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के असली लव गुरु हैं डायरेक्टर मोहित सूरी, Saiyaara से पहले इन 12 मूवीज से जीता ऑडियंस का दिल

    comedy show banner
    comedy show banner