Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Collection Day 13: दो बड़ी फिल्मों को पछाड़कर आगे बढ़ी सैयारा, 13वें दिन कमाई में किया बंटाधार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:15 PM (IST)

    Saiyaara Day 13 Collection बॉक्स ऑफिस से लेकर सिनेमाघरों तक सैयारा के नाम की धूम मची हुई है। हर रोज फिल्म कमाई के मामले में नया इतिहास रचती हुई आगे बढ़ रही है। रिलीज के 13वें दिन बंपर कलेक्शन करते हुए सैयारा ने बॉलीवुड की इन दो बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांटिक थ्रिलर के तौर पर निर्देशक मोहित सूरी की सैयारा (Saiyaara) ने दर्शकों का दिल सही मायनों में जीत लिया है। रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा करने की कगार पर खड़ी अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा स्टारर ये मूवी अब भी ऑडियंस की फेवरेट बनी हुई है और सिनेमाघरों में इसके शो हाउसफुल जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के 13वें दिन सैयारा (Saiyaara Collection Day 13) ने एक बार से हैरान करने वाला कारोबार करके दिखा दिया है। इतना ही नहीं अब नेट कलेक्शन के मामले में इस मूवी ने हिंदी सिनेमा की दो बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़कर नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है। 

    13वें दिन इतनी रही सैयारा की कमाई

    दूसरे वीकेंड के बाद बेशक सैयारा की कमाई का ग्राफ नीचे की तरफ आया है, लेकिन बीते मंगलवार को मूवी ने 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर एक बार फिर से डबल डिजिट में वापसी की है। ऐसा ही कुछ आलम रिलीज के 13वें दिन देखने को मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार खबर लिखे जाने तक सैयारा ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 8 करोड़ की कमाई कर ली है, जोकि वीक डे के हिसाब से काफी अच्छा आंकड़ा माना जा रहा है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: ओवरसीज मार्केट में सैयारा का हल्ला बोल, छावा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से 1 करोड़ दूर

    सैयारा के कलेक्शन के इस आंकड़े को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगाया जा रहा है कि अभी भी लोग भारी तादाद में इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। दूसरे बुधवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब सैयारा का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 280 करोड़ के पास पहुंच गया है। इसके साथ अहान पांडे की इस रोमांटिक फिल्म ने बॉलीवुड की इन दो बड़ी मूवीज को लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है। 

    • सैयारा- 280 करोड़

    • तान्हाजी- 279 करोड़

    • कबीर सिंह- 278 करोड़

    अन्य कई फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़गी सैयारा

    इस आधार पर ये साफ कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में सैयारा की कमाई में और भी अधिक इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही ये मूवी अन्य कई फिल्मों को भी लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ सकती है। बता दें कि फिलहाल सैयारा हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने के मामले में 18वें पायदान पर आ गई है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर थम नहीं रही सैयारा की आंधी! मंगलवार को भी जमकर बरसे नोट