Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ruslaan Box Office Day 4: चार दिनों में ही 'रुसलान' की निकली हवा, सलमान के 'जीजा' की फिल्म का बैठ रहा है भट्टा

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 08:10 AM (IST)

    Aayush Sharma ने सलमान खान की छत्रछाया से निकलकर रुसलान के साथ इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने का निर्णय लिया लेकिन लगता है सिकंदर एक्टर के जीजा के लिए ये काम बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। आयुष शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म Ruslaan की हालत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है। जानिये फिल्म का सोमवार का कलेक्शन-

    Hero Image
    चार दिन में ही निकल गया 'रुसलान' का दम / फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं। लवयात्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष की एक्शन फिल्म 'रुसलान' बीते फ्राइडे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    के.के. राधा मोहन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को प्रमोट करने में आयुष शर्मा ने दबंग खान की भी मदद नहीं ली। हालांकि, ये सब करना भी आयुष शर्मा को किसी भी तरह से काम नहीं आया। प्रमोशन में एड़ी से चोटी का दम लगाने के बावजूद भी उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई कमाई के लिए तरस रही है।

    वीकेंड पर तो रुसलान के कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से फिल्म की कमाई करने में हालत खस्ता हो गयी।

    सोमवार को 'रुसलान' ने की इतनी कमाई

    आयुष शर्मा और सुश्री श्रेया मिश्रा दोनों ही इस फिल्म में जोरदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। लव फिल्म कर चुके आयुष अपने एक्शन अवतार से भी दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाने में असफल रहे। उनकी फिल्म रुसलान की हर दिन हालत खराब हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Ruslaan Day 2 Box Office: 'रुसलान' की नैया पार या फिर ठन-ठन गोपाल? जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन

    रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 85 लाख के आसपास का कलेक्शन करने वाली रुसलान रिलीज के चौथे दिन आधी कमाई भी नहीं कर पाई। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुसलान ने सोमवार को केवल 33 लाख के करीब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर पाई।

    रुसलान बॉक्स ऑफिस 4 डेज कलेक्शन- 

    वर्ल्डवाइड  2.55 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट कलेक्शन  2.48 करोड़ रुपए
    ओवरसीज कलेक्शन
    हिंदी सिंगल डे कलेक्शन 

    रुसलान ने 4 दिनों में किया इतना बिजनेस

    रुसलान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में महज 2.48 करोड़ तक की कमाई की है। वर्ल्डवाइड भी फिल्म का असर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। वर्ल्डवाइड आयुष शर्मा की इस एक्शन फिल्म ने महज 2.55 करोड़ तक बिजनेस किया है।

    ओवरसीज मार्केट में तो आयुष शर्मा-सुश्री स्टारर इस मूवी का भट्टा पहले ही बैठ चुका है, लेकिन जिस तरह से फिल्म की कमाई चंद दिनों में ही धड़ाम हुई है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म का सफर जल्द ही खत्म हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Ruslaan Box Office Day 3: 'रुसलान' को नहीं मिला वीकेंड का फायदा, रविवार को बॉक्स ऑफिस पर रहा ये हाल