Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRR Box Office: क्या बाहुबली का इतिहास दोहराएगी राजामौली की फिल्म? जानिए क्या है ट्रेड का अनुमान

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2022 07:04 AM (IST)

    RRR की रिलीज में अब कुछ घंटे ही बाकी हैं। दर्शकों के साथ ट्रेड की नजरें भी फिल्म पर टिकी हैं और एक बड़े कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है। राजामौली की पिछली फिल्म बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्म है।

    Hero Image
    Rajamouli returns 5 years after baahubali 2. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। 2017 में 28 अप्रैल को रिलीज हुई बाहुबली 2- द कन्क्लूजन ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की वो कहानी लिखी थी, जिसकी गूंज आज भी भारतीय सिनेमा में सुनाई देती है। बाहुबली 2 के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ना तो दूर की बात है, कोई दूसरी फिल्म अभी तक इसकी बराबरी भी नहीं कर सकी है। ऐसा लगता है कि राजामौली का मुकाबला अब किसी दूसरे से नहीं, बल्कि खुद से ही है। इसीलिए पांच साल के वनवास के बाद जब वो आरआरआर लेकर बड़े पर्दे पर फिर हाजिर हो रहे हैं तो उम्मीदों का परवान चढ़ना लाजिमी है। ट्रेड दम साधे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस का इंतजार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली 2 के बारे में सबसे कमाल बात यह है कि तेलुगु भाषा की होते हुए भी इसके हिंदी डब वर्जन ने कमाई का जो रिकॉर्ड बनाया है, वो आज तक कोई हिंदी फिल्म भी नहीं तोड़ सकी है। इस दौरान अक्षय कुमार, आमिर खान, शाह रुख खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारों की फिल्में भी रिलीज हुईं, मगर बाहुबली 2 का रिकॉर्ड सपना ही बना रहा। 

    रिलीज से पहले जबरदस्त लोकप्रियता के शिखर पर बैठी बाहुबली 2 (हिंदी) ने 41 करोड़ की बेहतरीन ओपनिंग ली थी और 128 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में ही कर लिया था। फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 511 करोड़ रुपये है। बाहुबली 2 की इस मेगा सक्सेस ने दक्षिण भारतीयों फिल्मों के पैन-इंडिया रिलीज करने के चलन की भी शुरुआत की। हालांकि, हिंदी बेल्ट में वैसी सफलता किसी दूसरी दक्षिण भारतीय फिल्म को नहीं मिल सकी।

    आरआरआर की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स के मद्देनजर माना जा रहा है कि फिल्म बड़ी ओपनिंग लेने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स में 30 करोड़ की एडवांस बुकिंग होने के दावे भी किये गये हैं। कुछ जगहों से टिकटों के दाम बढ़ाये जाने की खबरें भी आ रही हैं। तेलुगु सिनेमा पर नजर रखने वाली वेबसाइट आंध्र बॉक्स ऑफिस डॉटकॉम के मुताबिक, आरआरआर सभी भाषाओं में 30 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है, जिसमें से लगभग 19 करोड़ हिंदी बेल्ट से आ सकता है। 

    हिंदी बेल्ट में द कश्मीर फाइल्स बनी चुनौती

    आरआरआर की रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस के हालात काफी बदले हुए हैं, जो बाहुबली 2 के वक्त नहीं था। हिंदी बेल्ट में आरआरआर को द कश्मीर फाइल्स से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। फिल्म अभी भी मजबूती के साथ चल रही है। ऐसे में आरआरआर को कुछ कम स्क्रींस मिली हैं। थिएटर ओनर्स अभी भी द कश्मीर फाइल्स को तरजीह दे रहे हैं, जो दूसरे हफ्ते में 200 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर चुकी है। पहले हफ्ते में आरआरआर के सामने द कश्मीर फाइल्स की चुनौती रहेगी और इसका असर इसके कलेक्शंस पर भी पड़ेगा। 

    वैसे तो 18 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडेय भी अभी सिनेमाघरों में है, लेकिन पहले हफ्ते में यह फिल्म दर्शकों को खींचने में कामयाब नहीं रही। इसलिए आरआरआर के लिए बच्चन पांडेय से ज्यादा खतरा नहीं है। अगर आरआरआर के लिए स्क्रींस बढ़ाने की नौबत आयी भी तो सिनेमाघर मालिक द कश्मीर फाइल्स के बजाय बच्चन पांडेय की स्क्रींस कम करने को तवज्जो दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: RRR Movie Full Star Cast: जेम्स बॉन्ड की एक्ट्रेस समेत नजर आएंगे यह विदेशी कलाकार, जानिए RRR में कौन निभा रहा है क्या किरदार?

    RRR फिल्म का हर अपटेड पढ़ने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक- RRR मूवी न्यूज