Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRKPK Day 1 Collection: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने जीता दिल, पहले ही दिन डबल डिजिट्स में की ओपनिंग

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 07:56 AM (IST)

    Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Day 1 Collection आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की साथ में दूसरी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह आलिया और रणवीर की साथ में दूसरी फिल्म है जिसे लेकर कई दिनों से हाइप बनी रही। व्हाट झुमका और तुम क्या मिले जैसे गानों से माहौल बनाने वाली इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन आ गया है।

    Hero Image
    Still of Rnaveer Singh and Alia Bhatt from Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Film

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Day 1 Collection: करण जौहर (Karan Johar) की डायरेक्टोरियल कमबैक फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का शुरू से जबरदस्त क्रेज बना रहा। करण ने पूरे सात साल बाद इस फिल्म से डायरेक्शन की फील्ड में वापसी की है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के शानदार अभिनय से बन कर तैयार हुई इस फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल डिजिट्स में ओपनिंग

    'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को करण जौहर ने काफी शिद्दत से बनाया है। फिल्म ने डबल डिजिट्स में कमाई कर ओपनिंग की है और इससे भी ज्यादा अच्छे रिस्पॉन्स के लिए इस मूवी के पास 14 दिनों का वक्त है, क्योंकि 11 अगस्त को दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं।

    फिल्म को क्रिटिक्स और सेलेब रिव्यू अच्छे मिले हैं। शुरुआती अनुमान के अनुसार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म ने 11.50 करोड़ की ओपनिंग ली है। आलिया और रणवीर की ऐक्टिंग को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। उनके अलावा जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र देओल ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।

    जानें क्या है फिल्म की कहानी

    यह कहानी दिल्ली के बैकड्रॉप पर पूरी की गई है। दिल्ली के रहने वाले रॉकी रंधावा (रणवीर सिंह) और रानी चटर्जी (आलिया भट्ट) की पसंद नापसंद एक दूसरे के उलट है। उनका आपस में कुछ भी मैच नहीं होता। रॉकी अमीर घर का लड़का है और रानी मिडिल क्लास फैमिली से आती है।

    रंधावा फैमिली का मिठाई का बिजनेस है, जिसे दादी धनलक्ष्मी (जया बच्चन) चलाती हैं। रानी पढ़े लिखे परिवार से आती है। दोनों की फैमिली एक दूसरे को पसंद नहीं करती। ये बात इनके प्यार के बीच अड़चन बनती है। ऐसे में रॉकी और रानी अपने-अपने परिवार को कैसे मिलाते हैं, फिल्म में इसे दिखाया गया है।