Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: दुनिया भर से 350 करोड़ कमा चुकी सिंबा ने और इतने करोड़ जोड़े

    सिंबा, तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रिमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था। रणवीर सिंह की इस फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें प्रचार का खर्च भी शामिल है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 15 Jan 2019 12:08 PM (IST)
    Box Office: दुनिया भर से 350 करोड़ कमा चुकी सिंबा ने और इतने करोड़ जोड़े

    मुंबई। रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा की रफ़्तार अब भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 17 दिनों में 224 करोड़ रूपये से अधिक का कलेक्शन किया है। तीसरे वीकेंड में फिल्म को 12 करोड़ 41 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ है l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंबा ने अपनी रिलीज़ के 17वें दिन यानि इस रविवार को करीब 5 करोड़ 30 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। शनिवार को फिल्म ने चार करोड़ 51 लाख रूपये की कमाई की थी। फिल्म को अब तक 224 करोड़ 84 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। सिंबा के सामने अब रोहित शेट्टी की शाहरुख खान स्टारर चेन्नई एक्सप्रेस के 227 करोड़ रूपये के कलेक्शन से आगे बढ़ने का आसान सा लक्ष्य है जो सोमवार के कलेक्शन के साथ पार हो जाएगा।

    सिंबा ने 20 करोड़ 72 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में 75 करोड़ 11 लाख रूपये का बिज़नेस किया। फिर पहले हफ़्ते में 150 करोड़ 81 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 39 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया l वैसे सिंबा को अब उरी सर्जिकल स्ट्राइक से बड़ा ख़तरा है जो बेहतरीन कमाई कर रही है। सिंबा, संग्राम भालेराव नाम के एक घूसखोर पुलिसवाले की कहानी है जो शहर के डॉन के साथ मिलकर काम करता है। लेकिन एक दिन जब उसकी मुंहबोली बहन के साथ रेप हो जाता है तो उसका खून खौल उठता है।

    सिंबा, तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रिमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था। रणवीर सिंह की इस फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें प्रचार का खर्च भी शामिल है। सिंबा की ओपनिंग 4020 स्क्रीन्स में और ओवरसीज़ के 963 स्क्रीन्स में हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Box Office: नए साल को मिली पहली Hit, विक्की की उरी...को तीन दिन में इतने करोड़