Animal Collection Day 2: दूसरे दिन भी 'एनिमल' ने किया ताबड़तोड़ बिजनेस, नेशनल चेन्स में की धुआंधार कमाई
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के लुक और एक्शन सीन्स को काफी पसंद किया गया है। इसके साथ ही स्क्रिप्ट और बाकी कलाकारों की परफॉर्मेंस ने भी लोगों का दिल जीता है। इसका सबूत फिल्म के कलेक्शन में देखने को मिल रहा है। एनिमल ने न सिर्फ मल्टीप्लेक्स में बल्कि नेशनल चेन्स में भी रॉक सॉलिड कमाई की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Day 2 Collection at National Chains: साल 2023 में बॉलीवुड की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाया। जाते-जाते भी हिंदी बेल्ट से रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' धुआंधार कलेक्शन के साथ टिकट विंडो पर दस्तक दे चुकी है। संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म ने वह कमाल दिखाया है जो आज तक रणबीर कपूर या बॉबी देओल की किसी फिल्म ने नहीं दिखाया।
सॉलिड ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर आई 'एनिमल'
'एनिमल' न सिर्फ मल्टीप्लेक्स में बल्कि नेशनल चेन्स में भी ताबड़तोड़ बिजनेस के साथ सामने आई है। 1 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर मूवी बन चुकी है। फिल्म को लेकर क्रेज एडवांस बुकिंग में ही देखने को मिल रहा था और फिल्म ने ओपनिंग ही 60 करोड़ पार की कमाई से की।
नेशनल चेन्स में भी 'एनिमल' का धमाका
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रणबीर कपूर की फिल्म के दूसरे दिन की नेशनल चेन्स की कमाई का अपडेट दिया है। दोपहर 2.45 बजे तक 'एनिमल' मूवी ने 20.70 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। पीवीआर में फिल्म ने 16.15 करोड़ और सिनेपॉलिस में 4.55 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि, पहले दिन नेशनल चेन्स में फिल्म ने 24.60 करोड़ का टोटल बिजनेस किया था।
इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने 63 करोड़ से ओपनिंग ली है। पहले दिन इतना काम कर यह इस साल की दूसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। साथ ही इसने शाह रुख खान की मूवी 'पठान' और सनी देओल की 'गदर 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। पठान ने 57 करोड़ की ओपनिंग ली थी और गदर 2 40 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे पाई थी।
प्री सेल्स में भी एनिमल फिल्म ने धुआंधार कमाई की। फिल्म के 5 लाख से अधिक टिकट बिक चुके थे। इस मूवी में रणबीर कपूर के दमदार एक्शन सीन के अलावा बॉबी देओल का खूंखार विलेन अवतार भी पसंद किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।