Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    री-रिलीज में Ranbir Kapoor और दीपिका पादुकोण की YJHD ने रचा इतिहास, हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज की लिस्ट में मारी एंट्री

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 27 Jan 2025 10:06 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है। फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मूवी री-रिलीज के बिजनेस में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े और ट्रैक रिकॉर्ड जानने के लिए पढ़ें खबर...

    Hero Image
    ये जवानी है दिवानी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। YJHD Highest Grossing Re-Release: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये जवानी है दीवानी ने अब नया मुकाम हासिल कर लिया है। फिल्म को मेकर्स ने नए साल के मौके पर 3 जनवरी, 2025 को थिएटर में फिर से रिलीज किया था। मूवी में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य मल्होत्रा और कल्की कोएच्लिन ने काम किया है। फिल्म ने री-रिलीज के बाद सिनेमाघरों में 1.90 करोड़ रुपए से ओपनिंग ली थी। जिसके बाद ये री-रिलीज में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग को देखते हुए मेकर्स ने इसकी स्क्रीन्स को बढ़ा दिया था और पहले वीकेंड तक आते आते इसने 6 करोड़ का कारोबार कर लिया था। अपने पहले हफ्ते के अंत तक, ये जवानी है दीवानी ने 13 करोड़ की कमाई कर ली थी।

    तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म (री-रिलीज)

    फिल्म ने की दीवानगी लोगों पर इस कदर सवार है कि ताजा आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि बॉक्स ऑफिस पर इसने शानदार कमाई करते हुए 21 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बिना किसी ग्रैंड प्रमोशन के बॉक्स ऑफिस जबरदस्त आंकड़ा छूते हुए साल 2000 के बाद भारत में तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली री-रिलीज बन गई है।

    Photo Credit- X

    ये री-रिलीज हुई फिल्मों की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ये फिल्म तीसरे नंबर पर पहुंच गई है जो मेकर्स के लिए काफी बड़ी बात है।

    ये भी पढ़ें- YJHD Re Release Collection: 11 साल बाद भी करोड़ों में खेले 'बनी' और 'नैना', ओपनिंग डे पर इतना हुआ कलेक्शन

    भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज

    तुम्बाड 38 करोड़
    घिल्ली 26.5 करोड़
    ये जवानी है दीवानी 25 करोड़
    टाइटैनिक 18 करोड़
    शोले 3डी 13 करोड़
    रॉकस्टार 11.5 करोड़
    अवतार 10 करोड़

    Photo Credit- Instagram

    क्या थी फिल्म की कहानी?

    साल 2013 में ‘ये जवानी है दीवानी’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ये फिल्म नए जमाने के प्यार और करियर के स्ट्रगल को दिखाती है। मूवी में देखा जाता है कैसे एक दुनिया घूमने के शौकीन लड़के की मुलाकात एक मेडिकल की तैयारी कर रही लड़की से होती है। 4 दोस्तों की एक ट्रिप पर वो लोग काफी कुछ नया एक्सप्लोर करते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म की कहानी से लेकर इसके गानों तक को सभी का भरपूर प्यार मिला था। इसके अलावा फिल्म ने रॉकस्टार, लैला मजनू, शोले और टाइटैनिक जैसी फिल्मों को री-रिलीज के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

    ये भी पढ़ें- Ramayana Collection Day 2: जय श्रीराम, बन गया काम! छुट्टी के दिन चला रामायण का जादू, शनिवार को कर डाली दोगुनी कमाई