TJMM Box Office Day 17: 'तू झूठी मैं मक्कार' का बजा डंका, 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंची फिल्म
TJMM Box Office Collection होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का क्रेज दर्शकों में कम होने का नाम नहीं ले रहा। 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद यह फिल्म तेजी से 20 करोड़ की कमाई की ओर बढ़ रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। TJMM Box Office Collection: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को लेते हुए बनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस दे रही है। मूवी में दोनों कलाकारों की केमेस्ट्री काफी पसंद की गई। इनकी एक्टिंग से लेकर स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन, गाने और कॉमेडी सब कुछ काफी पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि मूवी ने कम दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, और अब यह फिल्म तेजी से 180 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है।
पसंद की जा रही रणबीर-श्रद्धा की केमेस्ट्री
लव रंजन के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले हफ्ते के बाद दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार पकड़ को बनाए रही। अब तीसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है, जिसके शुरुआती संतोषजनक हैं। गुरुवार 23 मार्च को फिल्म ने दो करोड़ का नेट कलेक्शन किया। होली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को पहले हफ्ते में एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिला। जबकि, दूसरे हफ्ते में गुड़ी पड़वी की छुट्टी के कारण बुधवार को थोड़ी गिरावट जरूर देखी गई, लेकिन ओवरऑल कलेक्शन में फायदा जरूर मिला।
जारी है 'तू झूठी मैं मक्कार' की छप्परफाड़ कमाई
'तू झूठी मैं मक्कार' रणबीर कपूर की छठी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 17वें दिन यानी कि शुक्रवार 24 मार्च को 1.19 करोड़ का घरेलू कलेक्शन किया। वहीं, अगर फिल्म के टोटल नेट कलेक्शन की बात करें, तो बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा 119.39 करोड़ हो गया है।
दुनियाभर में भी छाई रणबीर-श्रद्धा की फिल्म
'तू झूठी मैं मक्कार' न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि विदेशी सिनेमा हॉल में भी अधिक संख्या में दर्शक जुटा पाने में कामयाब रही है। वर्ल्डवाइड यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने से बस थोड़ी ही दूरी पर है। 17वें दिन तक फिल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस 1.25 करोड़ पर आकर थमा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।