Move to Jagran APP

Box Office: पहले हफ़्ते में ख़ूब चला 'स्त्री' का जादू, दर्शकों के साथ कलेक्शन बेकाबू

स्त्री इस साल की उन फ़िल्मों में शामिल हो गयी है, जो नॉन हॉलीडे पर रिलीज़ हुई हैं और शानदार कमाई की है। इनमें अभी तक सोनू के टीटू की स्वीटी, संजू और राज़ी शामिल हैं...

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 07 Sep 2018 11:23 AM (IST)Updated: Sun, 09 Sep 2018 08:49 AM (IST)
Box Office: पहले हफ़्ते में ख़ूब चला 'स्त्री' का जादू, दर्शकों के साथ कलेक्शन बेकाबू
Box Office: पहले हफ़्ते में ख़ूब चला 'स्त्री' का जादू, दर्शकों के साथ कलेक्शन बेकाबू

मुंबई। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म 'स्त्री' ने गुरुवार यानि 6 सितम्बर को रिलीज़ का एक हफ़्ता पूरा कर लिया और इस पूरे हफ़्ते में स्त्री ने दर्शकों को जमकर डराया और हंसाया भी। दर्शकों के साथ की बदौलत पहले हफ़्ते में स्त्री ने बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹60 करोड़ के आस-पास जुटा लिये हैं। 

loksabha election banner

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री' हॉरर कॉमेडी जॉनर की फ़िल्म है। हिंदी सिनेमा में इस जॉनर को अधिक एक्सप्लोर नहीं किया गया है। 'भूल-भुलैया', 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स' और 'गोलमाल अगेन' जैसी फ़िल्मों में हॉरर और कॉमेडी की जुगलबंदी ज़रूर देखी गयी है। हॉरर फ़िल्में भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में एक ज़माने से बनती रही हैं, मगर उनमें कॉमेडी कलाकारों और पैरेलल ट्रैक्स के ज़रिए हंसी का तड़का लगाया जाता था। बहरहाल, स्त्री इस जॉनर की बेहतरीन फ़िल्म के तौर पर उभरी है। कुछ ट्रेड जानकार तो यह मानते हैं कि हॉरर कॉमेडी जॉनर को सही मायनों में इसी फ़िल्म में इस्तेमाल किया गया है। दर्शकों ने भी संभवत: इस बात को महसूस किया है और इसीलिए स्त्री अभी तक लोगों को अपनी तरफ़ खींच रही है।

गुरुवार (6 अगस्त) को सातवें दिन ₹5.50 करोड़ के साथ स्त्री ने ₹60.39 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लिया है, जो फ़िल्म की सफलता की बानगी है। 'स्त्री' 31 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंची थी। फ़िल्म ने पहले दिन ₹6.82 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली। दूसरे दिन फ़िल्म ने ज़बर्दस्त उछाल लिया और शनिवार को ₹10.87 करोड़ जमा कर लिये। यह बढ़त रिलीज़ के तीसरे दिन यानि रविवार को भी जारी रही और फ़िल्म ने ₹14.38 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह ओपनिंग वीकेंड में ही स्त्री को ₹32.07 करोड़ मिल गये थे। हालांकि ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म टॉप 10 की सूची में आने से कुछ लाख से पीछे रह गयी। 

यह भी पढ़ें: 2018 के टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन जानने के लिए यहां क्लिक करें

कामकाजी वीक में मजबूत रही स्त्री

आम तौर पर कामकाजी सप्ताह में फ़िल्म के कलेक्शन में गिरावट आती है, मगर 'स्त्री' ने दर्शकों को आकर्षित करना जारी रखा। माउथ पब्लिसिटी ने फ़िल्म के लिए दर्शकों में उत्साह बरकरार रखा। पहले सोमवार (3 सितम्बर) को कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी का भी फ़िल्म को भरपूर फ़ायदा मिला और इसने ₹9.70 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। मंगलवार (4 सितम्बर) को स्त्री ने ₹6.37 करोड़ बटोर लिये, वहीं बुधवार (5 सितम्बर) को ₹6.55 करोड़ की रकम जुटाने में स्त्री कामयाब रही। पहले हफ़्ते में 'स्त्री' की चाल 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'राज़ी' से भी बेहतर रही है। इन फ़िल्मों ने पहले हफ़्ते में क्रमश: ₹45.94 करोड़ और ₹56.94 करोड़ जमा किये थे।

रिलीज़ से पहले वसूली क़ीमत

इस मंझले बजट की फ़िल्म को बनाने में तक़रीबन ₹20 करोड़ निर्माताओं ने ख़र्च किये हैं, जिसमें प्रोडक्शन और प्रचार की लागत शामिल है। निर्माण और प्रचार पर ख़र्च की गयी रक़म निर्माताओं ने म्यूज़िक, सेटेलाइट और दूसरे अधिकार बेचकर वसूल कर ली है। टिकट विंडो से अब जो भी आमदनी होगी वो निर्माताओं के अलावा बाक़ी स्टेक होल्डर्स (वितरक व एग्ज़िबिटर) लिए मुनाफ़ा होगा।

राजकुमार और श्रद्धा को फ़ायदा

'स्त्री' में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अपनी दमदार अदाकारी से बॉलीवुड में भरोसेमंद एक्टर बनते जा रहे राजकुमार की स्थिति को 'स्त्री' और मज़बूत करेगी। अगर हाल में रिलीज़ हुई राजकुमार अभिनीत (मुख्य भूमिका व सहायक भूमिका) कुछ फ़िल्मों को देखें तो यह उनका सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग वीकेंड है। वहीं श्रद्धा कपूर के लिए 'स्त्री' लकी साबित हुई है। श्रद्धा इसके बाद 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नज़र आएंगी, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में हैं। 'स्त्री' की सक्सेस का असर 'बत्ती गुल मीटर चालू' पर नज़र आ सकता है। 

नॉन हॉलीडे पर कमाई का रिकॉर्ड

'स्त्री' इस साल की उन फ़िल्मों में शामिल हो गयी है, जो नॉन हॉलीडे पर रिलीज़ हुई हैं और शानदार कमाई की है। इनमें अभी तक 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'संजू' और 'राज़ी' शामिल हैं, जो किसी नॉन हॉलीडे पर रिलीज़ हुईं। संजू ने ₹341 करोड़ का कलेक्शन किया, तो राज़ी और सोनू के टीटू की स्वीटी ₹100 करोड़ के पार रही हैं। 2017 में आयी 'बाहुबली 2- द कंक्लूज़न' भी नॉन हॉलीडे (29 अप्रैल) पर आयी थी और ₹511 करोड़ का कलेक्शन किया था।

दूसरे हफ़्ते  में स्त्री की चुनौतियां

7 सितम्बर से शुरू हो रहे दूसरे हफ़्ते में 'स्त्री' को चौतरफा चुनौतियों से निपटना होगा। जेपी दत्ता की 'पलटन' रिलीज़ हो रही है। भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फ़िल्म में सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, जैकी श्रॉफ, लव सिन्हा, गुरमीत चौधरी और हर्षवर्धन राणे समेत कई सितारे शामिल हैं। मनोज बाजपेयी की 'गुल गलियां' भी रिलीज़ हुई है, जिसे समीक्षकों ने अच्छे रिव्यूज़ दिये हैं। हॉलीवुड फ़िल्म 'द नन' रिलीज़ हो रही है, जिसको लेकर काफ़ी उत्सुकता देखी गयी है। बेहद कामयाब हॉरर सीरीज़ 'द कॉन्ज्युरिंग' और 'एनाबेल' की इस कड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद है। 'स्त्री' से इस फ़िल्म को सीधी टक्कर मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.