Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आए अजय देवगन! ‘रेड 2’ से तोड़ा 2025 की इन फिल्मों का रिकॉर्ड

    अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 (Raid 2) बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इससे पहले एक्टर इस साल आजाद में नजर आ चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर आते ही रेड के सीक्वल ने धमाल मचा दिया है। ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में रेड 2 (Raid 2 Collection) ने इन फिल्मों को मात दी।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 02 May 2025 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    रेड 2 फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सिंघम एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) साल 2025 में अपनी दूसरी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं। रेड 2 उनकी साल 2018 की हिट क्राइम थ्रिलर रेड का सीक्वल है। बड़े पर्दे पर अजय देवगन की हालिया फिल्म ने 1 मई को दस्तक दी। संजय दत्त और मौनी रॉय की द भूतनी के साथ क्लैश का कोई खास असर रेड 2 की कमाई पर नहीं पड़ा। इस साल कमाई के मामले में बिग स्टार्स की ज्यादातर फिल्मों ने बेहतर ओपनिंग की है, लेकिन अजय देवगन ने ओपनिंंग डे कलेक्शन के मामले में इस साल की कई मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 ने पहले दिन भारत में 19.25 करोड़ का नेट कलेक्शन (Raid 2 Box Office Collection) किया है। इसके साथ ही, यह फिल्म अजय देवगन की ओपनिंग डे पर बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गई है। अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। अब लग रहा है कि इसका सीधा फायदा फिल्म के पहले दिन की कमाई को हुआ है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किन मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ती है।

    केसरी चैप्टर 2

    अक्षय कुमार और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। 18 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया।

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 1: Ajay Devgn की बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी 'रेड', पहले दिन उड़ा दी गर्दा

    जाट फिल्म

    सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट फिल्म ने कमाई के मोर्चे पर इस साल की रिलीज हुई फिल्मों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर जाट ने 9.5 करोड़ का कलेक्शन (Jaat Box Office Collection) किया था। हालांकि, इसके बाद फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई थी। फिर भी यह ओपनिंग डे की कमाई के मामले में रेड 2 से पीछे रह गई।

    ग्राउंड जीरो कलेक्शन

    रोमांटिक हीरो इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल को रिलीज हुई। इस मूवी ने ओपनिंग डे पर महज 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया। क्रिटिक्स से फिल्म को सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला। इसके बावजूद मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई।

    मेरे हसबैंड की बीवी

    अर्जुन कपूर इस साल अपनी चर्चित फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के साथ बड़े पर्दे पर आए, लेकिन फिल्म लोगों का दिल जीतने में काफी ज्यादा सफल नहीं हो पाई। फिल्म की कास्ट ने प्रमोशन में खूब मेहनत की। इसके बाद भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया।

    इसके अलावा, राम चरण और कियारा आडवाणी के गेम चेंजर ने पहले दिन 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने 15.30 करोड़ की कमाई ओपनिंग डे पर की थी। वहीं, देवा फिल्म ने 5.78 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में इन तमाम फिल्मों पर अजय देवगन की रेड 2 भारी पड़ती नजर आई।

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Movie Review: नए कलेवर में पुरानी कहानी, क्‍या 'रेड 2' मार पाएगी बाजी; पढ़ें कैसी है एक्टिंग?