Raid 2 Collection Day 23: बॉक्स ऑफिस पर मजबूत हुई ‘रेड 2’ की पकड़, 23वें दिन की शॉकिंग कमाई
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनकी फ्रेंचाइजी फिल्मों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इन दिनों एक्टर की साल 2018 की फिल्म रेड के सीक्वल रेड 2 की चर्चा चल रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को लगातार सफलता मिल रही है। आइए जानते हैं कि 23वें दिन मूवी की कमाई (Raid 2 Collection Day 23) का क्या हाल रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंघम एक्टर अजय देवगन बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड के चुनिंदा अभिनेता की लिस्ट में उनका नाम शामिल किया जाता है, जो किरदार की जरूरत को बखूबी से पूरा करना जानते हैं। एक्शन हो या कॉमेडी हर जॉनर की फिल्म में अजय देवगन बेहतरीन ढंग से काम करना जानते हैं। इन दिनों एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म रेड 2 की चर्चा चल रही है। इसने कई बिग स्टारर मूवीज को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि 23वें दिन राज कुमार गुप्ता की निर्देशित फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है।
रेड 2 ने सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक दी। थिएटर्स में आने के बाद से ही टिकट खिड़की पर फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बन गई है। इसके रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ा। अजय देवगन की इस साल यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्हें आजाद फिल्म में देखा गया, लेकिन फिल्म को ज्यादा सफलता नहीं मिली। हालांकि, उनकी दूसरी फिल्म रेड 2 को कमाई के मामले में सफलता भी मिली। खास बात है कि यह मूवी 150 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना चुकी है।
रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन स्टारर रेड 2 को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। पहले सप्ताह में फिल्म ने 95.75 करोड की कमाई कर ली। इससे अंदाजा लग गया था कि यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाएगी। दूसरे सप्ताह की बात करें, तो मूवी ने 40.6 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते की बात करें, तो फिल्म ने 20.5 करोड़ की कमाई की।
ये भी पढ़ें- Raid 2 Collection Day 22: अजय देवगन का धमाल जारी! 22वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी बाजी मारी
23वें दिन फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 79 लाख कमा लिए हैं। हालांकि, सुबह तक इस आंकड़े में फेरबदल भी हो सकता है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो 23 दिनों में फिल्म ने 157.64 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अभ देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आगामी दिनों में कितने करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना पाती है।
मिशन इम्पॉसिबल 8 से क्या मिला रेड 2 को मुकाबला
रेड 2 फिल्म की कमाई पर हाल ही में रिलीज हुई टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 का असर जरूर पड़ा है। इसके आने के बाद अजय देवगन की फिल्म में कमाई का सिलसिला जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।