Raid 2 Collection Day 21: रेड 2 की तीसरे हफ्ते में ऊंची छलांग, कई बड़ी फिल्मों का किया सूपड़ा साफ
Raid 2 Box Office Collection Day 21 अजय देवगन की फिल्म रेड 2 की स्पीड बॉक्स ऑफिस पर दोगुनी तेजी से बढ़ रही है। फिल्म में अमय पटनायक के तेज दिमाग और तीसरी रेड को देखने के लिए हर कोई उत्साहित हुआ पड़ा है। यही वजह है कि फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी दमदार प्रदर्शन कर रही है जिसे अब रोकन नामुमकिन सा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से शानदार कमाई कर रही है। रेड 2 हिंदी बाजारों में बॉलीवुड की शीर्ष प्रदर्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है। यह क्राइम थ्रिलर 2018 में रिलीज हुई रेड की अगली कड़ी है।
फिल्म को मिला डिस्काउंट ऑफर का फायदा
रेड सीक्वल आज सिनेमाघरों में अपने तीन सप्ताह पूरे कर लेगी। डिस्काउंट ऑफर के लाभ के बाद भी रेड 2 स्थिर बनी हुई है। राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए रखी है। सुबह के रुझानों के अनुसार,21वें दिन फिल्म के कारोबार में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली लेकिन शाम तक कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई। फिल्म में अजय देवगन के अलावा साथी कलाकार सौरभ शुक्ला, रितेश देशमुख और अमित सियाल जैसे कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है।
यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Day 19: मिशन इम्पॉसिबल के सामने रेड 2 ने लगाई जोरदार दहाड़, सोमवार को बन गया एक और रिकॉर्ड
कितना रहा फिल्म का 21वें दिन का कलेक्शन?
कल इस क्राइम थ्रिलर ने 2 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह ध्यान देने वाली बात है कि फिल्म को मूवी ऑफर से मदद मिली, जो हर मंगलवार को चुनिंदा पीवीआर आईनॉक्स थिएटरों में विशेष रूप से उपलब्ध है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 40.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रेड 2 ने पिछले 20 दिनों में 147.40 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है। फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। वहीं 21वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। रेड 2 ने 21वें दिन 1.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 154.51 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
साल 2018 में आया था फिल्म का पहला पार्ट
रेड 2 ने अपने सीक्वल रेड के लाइफटाइम नेट बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है। साल 2018 में आई इस फिल्म ने भी राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में 98 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज को वाणी कपूर ने रिप्लेस किया है। टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित, रेड 2 इस समय केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग के साथ मुकाबला कर रही है। इसके अलावा फिल्म हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल- द रेकनिंग से भी डटकर कॉम्पीट कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।