Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Worldwide Collection Day 21: बच के रहना आमिर खान! पुष्पा 2 ने दुनियाभर में 21वें दिन मचाया बवंडर

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 10:04 AM (IST)

    दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त अगर किसी का राज चल रहा है तो वह है पुष्पा 2। ये फिल्म ग्लोबल मार्किट में लगातार करारे नोट छाप रही है। बाहुबली 2 से लेकर जवान सहित कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये मूवी तोड़ चुकी है। अब पुष्पा 2 की रडार पर आमिर खान की सबसे बड़ी फिल्म आ चुकी है।

    Hero Image
    वर्ल्डवाइड आमिर खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ेगी पुष्पा 2/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ फिल्मों का खुमार ऑडियंस के सिर चढ़कर बोलता है। प्रभास की बाहुबली 2 से लेकर, राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर(RRR) और कंतारा जैसी फिल्मों के बाद अब अल्लू अर्जुन की एक्शन से भरपूर फिल्म पुष्पा 2 इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में भी हर दिन धमाल कर रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में आए हुए तकरीबन 21 दिन हो चुके हैं, लेकिन मूवी का क्रेज पहले जैसा ही बना हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर 1100 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म को विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। नॉर्थ अमेरिका में तो ये फिल्म कई दिनों बाद भी खूब नोट छाप रही है। 21 दिनों की कमाई के बाद इस बुधवार को ये फिल्म आमिर खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। बुधवार को मूवी ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की है, चलिए देखते हैं आंकड़े: 

    पुष्पा 2 ने अब तक दुनियाभर में कर ली इतनी कमाई 

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 ने दुनियाभर में 282.91 करोड़ के साथ 5 दिसंबर को ओपनिंग ली थी। मूवी को ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड, मलेशिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, यूके और अमेरिका जैसे देशो में रिलीज किया गया। पुष्पा 2 का विदेशों में कैसा प्रदर्शन है, इसका अंदाजा आप हर दिन के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से लगा सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें:  Pushpa 2 Box Office Day 21: क्रिसमस के मौके पर नोटों में खेला पुष्पाराज, कमाए इतने करोड़ की रो पड़ेगा Baby John

    क्रिसमस की छुट्टी का पुष्पा 2 को दुनियाभर में फायदा मिला या नहीं, ये भी पता चल गया है। साउथ के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि अल्लू अर्जुन की मूवी ने दुनियाभर में 21वें दिन यानी कि बुधवार को सिंगल डे पर तकरीबन  25.63 करोड़ के आसपास की कमाई की है। मूवी का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन  1650.94 करोड़ तक पहुंच चुका है।

    आमिर खान की सबसे बड़ी मूवी को कुचलेगा पुष्पाराज  

    आमिर खान 100 करोड़ के क्लब की शुरुआत करने वाले पहले अभिनेता थे। उनकी फिल्म 'गजिनी' ने ये रिकॉर्ड अपने नाम लिखा था। उस रिकॉर्ड को कई फिल्मों ने तोड़ा, क्योंकि मूवीज ने इंडिया बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। हालांकि, आमिर खान के नाम अब भी एक रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे न तो बाहुबली तोड़ पाई और न ही आरआरआर (RRR), लेकिन लगता है पुष्पा 2 आमिर खान के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। 

    दरअसल, आमिर की 2018 में रिलीज हुई फिल्म दंगल वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है। इस मूवी ने 2000 करोड़ का चाइना में बिजनेस किया था। इस रिकॉर्ड को अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है, लेकिन पुष्पा 2 जिस तरह से दौड़ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 'दंगल' को रौंदकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Hindi Box Office: बजा दी बैंड! नहीं माना पुष्पाराज, इतनी फिल्मों को कुचलकर रच दिया इतिहास