Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Hindi Box Office: बजा दी बैंड! नहीं माना पुष्पाराज, इतनी फिल्मों को कुचलकर रच दिया इतिहास

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 05:05 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन का विवाद जितनी तेजी से बढ़ रहा है उतनी ही तेज रफ्तार से पुष्पा 2 आगे बढ़ रही है। दुनियाभर में सफलता पाने वाली इस फिल्म का कलेक्शन साउथ में स्लो हो गया है लेकिन हिंदी में फिल्म पर झमाझम नोटों की बारिश हो रही है। मूवी ने हिंदी भाषा में कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रच दिया इतिहास/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पाराज के कहर से बच पाना अन्य फिल्मों के लिए बहुत ही मुश्किल हो रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम कर रही है। तेलुगु, तमिल और मलयालम जैसी भाषाओं में फिल्म का कलेक्शन भले ही स्लो हो गया हो, लेकिन हिंदी में मूवी अब भी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 के रास्ते में जो भी आता गया, वह उसे रौंदकर आगे बढ़ता गया। साउथ सिनेमा से लेकर पैन इंडिया स्टार बन चुके अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने वह करिश्मा कर दिखाया, जो न शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' कर सकी और न ही श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री-2' वह कमाल कर पाई। पुष्पा 2 ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में एक नया इतिहास रचकर हर किसी को हैरानी में डाल दिया है और साथ ही बेबी जॉन जैसी फिल्मों को डराकर रख दिया है। 

    हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी पुष्पा 2 

    अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्मों के आइकॉन स्टार हैं, ऐसे में हर कोई यही अनुमान लगा रहा था कि फिल्म साउथ में अच्छा बिजनेस करेगी। हालांकि, हुआ बिल्कुल इसका उल्टा और मूवी ने हिंदी भाषा में नया रिकॉर्ड बना दिया। 18 दिनों तक धड़ाधड़ नोट छापने वाली मूवी पुष्पा 2 के हिंदी कलेक्शन में सोमवार को भारी गिरावट तो दिखी, लेकिन इसके बाद भी मूवी ने एक बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Day 19: 'मुफासा' को पछाड़कर भी डगमगा गया 'पुष्पाराज', सोमवार की परीक्षा में हुआ ऐसा हाल

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म के हिंदी बेल्ट में आंकड़ों की जानकारी शेयर की है। पुष्पा 2 ने महज 19 दिनों के अंदर ही हिंदी भाषा में 700 करोड़ की कमाई कर ली है। इन नंबर्स को पार करते ही पुष्पा 2 हिंदी भाषा में दंगल से लेकर स्त्री 2, जवान, पठान, एनिमल और गदर सभी को रौंदकर बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर जमकर बैठ चुकी है। 

    2008 में शुरू हुआ था 100 करोड़ के क्लब का सिलसिला

    एक समय था जब कोई भी फिल्म 100 करोड़ कमाती थी, तो उसे ब्लॉकबस्टर फिल्म कहा जाता था। हालांकि, वक्त बदला और करोड़ों के क्लब का सिलसिला भी। अब सुपरस्टार्स की फिल्मों को उनके स्टारडम के मुताबिक, आंका जाता है। जब तक मूवी 300 करोड़ इंडिया में न कमा ले, तब तक उसे बहुत बड़ी हिट नहीं माना जाता। 

    100 करोड़ के क्लब का सिलसिला आमिर खान ने फिल्म 'गजिनी' से शुरू किया था। उनकी मूवी ने 2008 में ये आंकड़ा पार किया था। उसके बाद थ्री-इडियट्स ने 200 करोड़, पीके ने 300 करोड़, बाहुबली ने 400 करोड़, बाहुबली 2 ने 500 करोड़, स्त्री 2 ने 600 करोड़ और पुष्पा 2 ने 700 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस की एक नई कहानी लिख दी है। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 18 Collection: तीसरे संडे बॉक्स ऑफिस पर पुष्पाराज ने रचा इतिहास, रप्पा-रप्पा छाप दिए इतने करोड़