Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office Day 44: अभी कितना लड़ेगा भाऊ! पुप्षा 2 के सिंहासन को हिलाना नामुमकिन, नोटों से भरे हाथ

    Pushpa 2 Box Office Day 44 Collection अल्लू अर्जुन और (Allu Arjun) रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 का जादू अभी भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने लगातार सातवें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। इस बीच रिलीज हुईं तमाम फिल्में भी पुष्पा का कुछ नहीं बिगाड़ पाईं। जानिए 44वें दिन का कलेक्शन।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 17 Jan 2025 09:20 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 के 44वें दिन का कलेक्शन (photo: Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 ) ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया है वो अभी तक के सिमेमा में किसी भी एक्टर के लिए करना मुश्किल होगा। फिल्म अपने सातवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है लेकिन बमुश्किल इसका कलेक्शन डिगा हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल में कम नहीं हुआ फिल्म का क्रेज 

    फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में पुष्पा: द राइज (Pushpa : The Rise) के नाम से आया था। फिल्म में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन ने मुख्य किरदार निभाया था। वहीं तीन साल बाद तब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पुष्पाराज और श्रीवल्ली बनकर लौटे तो भी ऑडियंस ने उन्हें वहीं प्यार दिया। आमतौर पर ये देखा जाता है कि अगर कोई फिल्म का पहला पार्ट काफी ज्यादा सक्सेसफुल होता है तो उसके दूसरे पार्ट के हिट होने की उम्मीद बहुत ही कम होती है। लेकिन यहां पुष्पा 2 अपने से ही कॉम्पटीशन करती नजर आई।

    यह भी पढ़ें:  Pushpa 2 Box Office Day 43: जिद पर अड़ गया पुष्पाराज, श्रीवल्ली के लिए बॉक्स ऑफिस पर किया बड़ा धमाका

    हफ्ते के अनुसार फिल्म का कितना रहा कलेक्शन

    सप्ताह के अनुसार फिल्म के कलेक्शन पर ध्यान दें तो फिल्म सातवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़, तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़, चौथे हफ्ते में 69.65 करोड़, पांचवे हफ्ते में 25.25 करोड़ का कलेक्शन और अब छठे हफ्ते में फिल्म ने 9.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

    फिल्म के 44वें दिन का कलेक्शन

    फिल्म के 44वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म 39 लाख के आसपास कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 1225.09 करोड़ हो गया है। ये पहला हफ्ता जब फिल्म का कलेक्शन लाखों में आया हो। अभी तक 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म करोड़ो में कलेक्शन कर रही थी।

    कोई भी पुष्पा 2 को नहीं हिला पाया

    वहीं पिछले दिनों दो साउथ की बड़ी फिल्में और दो बॉलीवुड की फिल्में रिलीज हुई थीं। वरुण धवन की बेबी जॉन और नाना पाटेकर की वनवास रिलीज हुई लेकिन दोनों ही फिल्में उसके आसपास भी नहीं पहुंच पाईं। इसके अलावा बड़े बजट की फिल्म गेम चेंजर से मेकर्स को बड़ी उम्मीद थी लेकिन फिल्म के लिए अपना बजट भी निकालना मुश्किल हो रहा है।

    इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आए। आरआरआर के पांच साल बाद राम चरण पहली बार लीड रोल में आ रहे थे। वहीं नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज भी पुष्पा का सिंहासन हिला नहीं पाई।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Day 42: भाऊ मान भी जा! खत्म नहीं हो रहा पुष्पा की गाड़ी का पेट्रोल, खाते में भरे इतने करोड़