Pushpa 2 Day 31 Collection: पुष्पा तूने क्या कर डाला! सारे कलेक्शन हुए धुंआ धुंआ, अब राज करेगा पुष्पाराज
Pushpa 2 Box Office पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जिस स्पीड से 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन क्रॉस किया है वो किसी अन्य फिल्म के लिए अभी तो छू पाना मुश्किल लग रहा है। फिल्म ने हिंदी कलेक्शन वर्ल्डवाइड कलेक्शन सब जगह के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब इसे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 1 महीना होने वाला है आइए जानते हैं 31वें दिन का कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 5 दिसंबर को पुष्पा: द रूल (Pushpa 2) के नाम से रिलीज हुई फिल्म अपने नाम की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। ये पुष्पाराज और अल्लू अर्जुन का क्रेज ही है जो फिल्म को 1 महीने बाद भी टस से मस नहीं कर पाया। फिल्म का पहला पार्ट पुष्पा: द राइज साल 2021 में आया था।
ऑडियंस के दिमाग से कम नहीं हो रहा पुष्पा 2 का फीवर
तीन साल बाद भी फिल्म का सीक्वल जब पर्दे पर आया तो पुष्पाराज और श्रीवल्ली को फैंस ने वैसा ही प्यार दिया जैसा इसके पहले पार्ट को। पुष्पा 2 का फीवर फिल्म रिलीज होने के एक महीने बाद भी कम नहीं हो रहा है। पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक 1197 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म तेजी से 1200 करोड़ के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 30 Collection: पुष्पा अपना भाऊ है ! फिल्म ने 30वें दिन किया दमदार कलेक्शन, हिल गया बॉक्स ऑफिस
फिल्म ने सिनेमाघर में पूरे किए चार हफ्ते
पुष्पा 2 ने जबरदस्त शुरुआती सप्ताह में 725.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कुल 264.8 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस की यही रफ्तार बरकरार रही और 129.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। चौथे हफ्ते का कलेक्शन 69.65 करोड़ रुपये रहा।
कितना रहा फिल्म का 31वें दिन का कलेक्शन
फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज हुए 31 दिन पूरे हो चुके हैं। 31वें दिन के अर्ली ट्रेंड्स की बात करें तो फिल्म 3.86 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर सकती है। वहीं वीकेंड का भी फिल्म को भरपूर फायदा मिलता नजर आ रहा है। फिल्म ना सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी बेल्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्श भी 1800 करोड़ रुपये के पास पहुंच चुका है।
पुष्पा के बाद रिलीज हुईं थी ये तीन फिल्में
यहां तक कि छुट्टियों के सीजन के दौरान नई रिलीज फिल्म भी पुष्पा का कुछ नहीं बिगाड़ पाईं। बीते दिनों वरुण धवन की बेबी जॉन, उन्नी मुकुंदन की मार्को और मोहनलाल की बैरोज 3डी दर्शकों के दिलों से पुष्पा 2 को रिप्लेस नहीं कर पाईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।