Pushpa 2 Day 30 Collection: पुष्पा अपना भाऊ है ! फिल्म ने 30वें दिन किया दमदार कलेक्शन, हिल गया बॉक्स ऑफिस
Pushpa 2 Box Office Collection अभी तो जिस हिसाब से पुष्पा 2 के आंकड़े दिख रहे हैं उससे ये साबित हो गया कि फिल्म को रोक पाना मुश्किल है। कई बड़े बजट की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। ये अल्लू अर्जुन की फिल्म का क्रेज ही कि ना सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी बेल्ट में भी फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 ने अपनी रिलीज के बाद इतने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं कि अब जनता के लिए भी ये सुनना आम बात हो गई है। फिल्म को लेकर चाहें कितनी भी कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी जाए पुष्पाराज पीछे हटने को तैयार नहीं है। Allu Arjun की इस फिल्म ने नेट कलेक्शन, ओवरसीज कलेक्शन, फर्स्ट डे ओपनिंग और वर्ल्डवाइड कमाई में भी इतिहास रच दिया है।
कब रिलीज हुई थी फिल्म?
05 दिसंबर को रिलीज होने वाली 'पुष्पा 2' को इतना गजब का रिस्पॉन्स मिलेगा इसका अंदाजा मेकर्स को भी नहीं होगा। पुष्पा 2 हिंदी मार्केट में नेट 700 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पुष्पा ने 28वें 13.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जोकि कुछ फिल्मों के लिए उनका ओपनिंड डे कलेक्शन होता है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 29 Collection: ये मेरा अड्डा! वीक डे में नहीं हिला पुष्पाराज का सिंहासन, 29वें दिन कमाई झकास
चौथे हफ्ते बाद भी जादू है बरकरार
पुष्पा 2 ने अपने पहले सप्ताह में 725.8 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 264.8 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 129.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं अब इसका चौथा हफ्ता भी पूरा हो चुका है। फिल्म ने चौथे हफ्ते 69.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
हिंदी बेल्ट में फिल्म का क्रेज बरकरार
इसमें सबसे ज्यादा कमाई हिंदी बेल्ट में हुई जोकि दर्शाता है कि अल्लू अर्जुन की दीवनगी ना सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में है बल्कि हिंदी बेल्ट में भी उनका क्रेज कम नहीं है। पुष्पा ने चौथे हफ्ते में हिंदी में 53.75 करोड़ का कलेक्शन किया। तेलुगु में 13.54 करोड़ जबकि तमिल, कन्नड़ और मलयालम में फिल्म की कमाई लाखों में रही।
बेबी जॉन हुई पुष्पा के आगे फेल
फिल्म में सिनेमाघरों में 30 दिन पूरे कर लिए हैं। अर्ली ट्रेंड्स की बात करें को शुक्रवार का फिल्म का कुल कलेक्शन 2.32 करोड़ रुपये रहा जोकि वीकेंड पर और भी तेजी से बढ़ेगा। क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई वरुण धवन की बेबी जॉन भी इसके सामने पस्त होती नजर आईं। फिल्म कलेक्शन के मामले में इसे छू भी नहीं पाई। पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने अहम किरदार निभाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।